Insurance Policy: बीमा नियामक ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इन मंचों के जरिए संगठन से संबंधित कोई भी गैर-प्रमाणित या गोपनीय जानकारी लोगों तक नहीं पहुंचाई जाए. इरडा ने कहा कि किसी संगठन की प्रतिष्ठा उसके कर्मचारियों के व्यवहार से काफी हद तक जुड़ी हुई है और सोशल मीडिया का इस्तेमाल इस तरह किया जाना चाहिए, जिससे संगठन के व्यवसाय में मूल्यवर्धन हो.
ये भी पढ़ें–Rohit Sharma: फूट-फूटकर रोते थे रोहित! सिर्फ इस दिग्गज ने दिया सहारा; हिटमैन पर अचानक इस खुलासे से मची सनसनी
Best Insurance: आज के दौर में इंश्योरेंस होना काफी जरूरी है. इंश्योरेंस के जरिए लोग मुश्किल समय में आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं. इस बीच भारत सरकार के तहत काम करने वाले भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने अहम निर्देश दिया है. भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने बीमा कंपनियों से अपने कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया दिशानिर्देश तय करने को कहा है.
इंश्योरेंस
बीमा नियामक ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इन मंचों के जरिए संगठन से संबंधित कोई भी गैर-प्रमाणित या गोपनीय जानकारी लोगों तक नहीं पहुंचाई जाए. इरडा ने कहा कि किसी संगठन की प्रतिष्ठा उसके कर्मचारियों के व्यवहार से काफी हद तक जुड़ी हुई है और सोशल मीडिया का इस्तेमाल इस तरह किया जाना चाहिए, जिससे संगठन के व्यवसाय में मूल्यवर्धन हो.
ये भी पढ़ें–ATM से लेन-देन से लेकर GST के नियमों तक, 1 मई से होंगे ये 4 बड़े बदलाव
बीमा कंपनी
इस संबंध में इरडा ने सभी बीमा कंपनियों को सूचना और साइबर सुरक्षा दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसमें ‘सोशल मीडिया के स्वीकार्य उपयोग’ पर एक विशेष खंड है, जिसमें कहा गया है कि कर्मचारियों को ‘‘किसी भी ब्लॉग/ चैट मंच/ चर्चा मंच/ मैसेंजर साइट/ सोशल नेटवर्किंग साइट’’ पर किसी भी अपुष्ट या गोपनीय सूचना को साझा करने से बचना चाहिए.
इंटरनेट
इरडा ने कई अहम निर्देश और दिए हैं. इरडा ने यह भी कहा कि इंटरनेट पर व्यक्तिगत पोस्ट करते समय व्यक्तियों को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ये उनके विचार हैं और संगठन के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं. इसकी जानकारी देना भी काफी जरूरी है कि उस पोस्ट का संस्था से कोई लेनादेना नहीं है.