नई दिल्ली, पीटीआइ। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों इन्फोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलाजीस के तिमाही नतीजों, वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा वैश्विक रुख से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। शुक्रवार को दशहरा के चलते बाजार बंद रहेंगे। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, ‘इस सप्ताह इन्फोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक के नतीजे आने हैं। ऐसे में बाजार, विशेषरूप से आइटी क्षेत्र में उतार-चढ़ाव रह सकता है।’
इसके अलावा वृहद आर्थिक आंकड़े और वैश्विक कारक भी बाजार को दिशा देंगे। औद्योगिक उत्पादन (आइआइपी) तथा मुद्रास्फीति के आंकड़े मंगलवार को आएंगे। थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े गुरुवार को आएंगे।
सैमको सिक्योरिटीज के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति, मैन्यूफैक्चरिंग और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े इस सप्ताह शेयर बाजारों को दिशा देंगे। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 14.1 फीसद बढ़कर 9,624 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी का तिमाही नतीजा गत शुक्रवार को आया था। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,293.48 अंक या 2.20 प्रतिशत के लाभ में रहा।
एफपीआइ ने 1,997 करोड़ रुपये का निवेश किया
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआइ) ने एक से आठ अक्टूबर के बीच भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 1,997 करोड़ रुपये का निवेश किया है। डिपाजिटरी के आंकड़ों के अनुसर एफपीआइ ने अक्टूबर में शेयरों में 1530 करोड़ रुपये जबकि डेट सेगमेंट में 467 करोड़ रुपये लगाए हैं। एफपीआइ ने सितंबर में भारतीय बाजारों में 26,517 करोड़ रुपये और अगस्त में 16,459 करोड़ रुपये का निवेश किया था।