All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Close: सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में रही तेजी

share_market

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सप्ताह के पहले दिन यानी कि, सोमवार को दिन भर के कारोबार के बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सोमवार को BSE का सूचकांक सेंसेक्स 76.72 अंकों यानी की 0.13 फीसद की बढ़त के साथ 60,135.78 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के साथ सोमवार को निफ्टी में भी तेजी देखी गई। सोमवार को NSE सूचकांक निफ्टी 50.75 अंक यानी की, 0.28 फीसद की बढ़त के साथ 17,945.95 अंक पर बंद हुआ।

BSE की वेबसाइट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को MARUTI, POWERGRID, ITC, NTPC, SBIN, KOTAKBANK, HDFC BANK, M&M, SUNPHARMA,ICICIBANK, BAJFINANCE, DRREDDY, HDFC, TATA STEEL, BAJAJFINSV, BAJAJ-AUTO, AXISBANK, TITAN, NESTLEIND, HINDUNILVR के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

वहीं लाल निशान पर बंद होने वाले शेयरों में ASIANPAINT, INDUSINDBK, ULTRACEMCO,LT,BHARTIARTL, RELIANCE, HCLTECH,INFY,TECHM और TCS के शेयर शामिल थे।

वहीं सोमवार की सुबह शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली थी। सोमवार की सुबह 09:55 बजे 30 शेयरों वाले सेंसेक्स पर 188.82 अंक यानी 0.31 फीसद की तेजी के साथ 60,247.88 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। वहीं NSE Nifty पर भी 76.35 अंक यानी 0.43 फीसद की तेजी के साथ 17,971.55 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था।

हालांकि, सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान ही निफ्टी50 ने 18000 का आंकड़ा पार कर लिया था। निफ्टी50 में शामिल Tata Motors, Coal India, Maruti, NTPC और ONGC के शेयरों में सबसे अधिक उछाल देखने को मिला था। वहीं दूसरी तरफ, TCS, Wipro, Tech Mahindra, Infosys और Bharti Airtel के शेयर नुकसान में चल रहे थे।

नरेंद्र सोलंकी इक्विटी रिसर्च(फंडामेंटल) के प्रमुख आनंद राठी के अनुसार, के संकेतों के बाद भारतीय बाजारों ने सकारात्मक शुरुआत की है। क्योंकि टीकाकरण की तेज रफ्तार के काऱण कोविड के मामलों में गिरावट आई है।

एशिया में एशिया में हांगकांग और टोक्यो में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि शंघाई में शेयर बाजार लाल रंग के साथ बंद हुआ।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top