All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market: शुरुआती कारोबार में Sensex, Nifty में तेजी; ITC, Bajaj Auto में सबसे ज्यादा उछाल

stock_market

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में उछाल देखने को मिला। सुबह 09:22 बजे BSE Sensex पर 118.04 अंक यानी 0.20 फीसद की तेजी के साथ 60,253.82 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह NSE Nifty पर 27.20 अंक यानी 0.15 फीसद की बढ़त के साथ 17,973.15 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर Tata Motors के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.66 फीसद का उछाल देखने को मिल रहा था। शुरुआती कारोबार में इसी तरह Hindalco, ITC, Bajaj Auto और SBI के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। दूसरी ओर, M&M, ONGC, IOC, Shree Cement और Infosys के शेयरों में गिरावट देखे को मिल रहा था।

सेंसेक्स पर इन शेयरों में रही तेजी

BSE Sensex पर ITC के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही थी। इसी तरह Bajaj Auto, Bharti Airtel, Tata Steel, SBI, Axis Bank, Dr Reddy’s, Sun Pharma, HDFC, Titan, Reliance Industries, TCS, IndusInd Bank, L&T, Bajaj Finserv, Ultratech Cement, Hindustan Unilever Limited, Asian Paints, Tech Mahindra, Maruti और बजाज फाइनेंस के शेयरों में हरे निशान के ट्रेडिंग हो रही थी। दूसरी ओर, M&M, Infosys, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था।

इससे पहले सोमवार को BSE Sensex 76.72 अंक यानी 0.13 फीसद की तेजी के साथ 60,135.78 अंक और निफ्टी 50.75 अंक यानी 0.28 फीसद की बढ़त के साथ 17,945.95 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ था।स्टॉक एक्सचेंज के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) कैपिटल मार्केट में शुद्ध आधार पर बिकवाल रहे क्योंकि उन्होंने 1,303.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की। अन्य एशियाई बाजारों की बात की जाए तो शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सिओल में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार भी रात के सत्र में लाल निशान के साथ बंद हुए थे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top