All for Joomla All for Webmasters
उत्तर प्रदेश

Varanasi Gold Rate: सोने-चांदी की कीमतों में फिर उछाल, जानें आज की कीमत

gold

Varanasi Gold Rate Today: मंगलवार 9 मई को सोने चांदी के कीमतों में फिर मामूली उछाल आया. सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ. जबकि बात चांदी की कीमत में भी 300 रुपये प्रति किलो की तेजी आई.

ये भी पढ़ेंUnclaimed Amount: व‍ित्‍त मंत्री के फैसले से बैंक कस्‍टमर की बल्‍ले-बल्‍ले, इन लोगों को म‍िलेंगे 35000 करोड़

वाराणसी. बैंड बाजा बारात के सीजन के बीच के बीच सोने चांदी के भाव सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं. यूपी की वाराणसी (Varanasi) में मंगलवार 9 मई को सोने चांदी के कीमतों में फिर मामूली उछाल आया. सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हुआ. जबकि बात चांदी की कीमत में भी 300 रुपये प्रति किलो की तेजी आई. बताते चलें हर दिन उत्पाद शुल्क, मेकिंग चार्ज और टैक्स के कारण इसके भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है.

वाराणसी के सर्राफा बाजार में 9 मई को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत में 100 रुपये की तेजी के बाद 57700 रुपये हो गई. इसके पहले 8 मई को इसकी कीमत 57600 रुपये थी. 7 मई को भी इसका यही भाव था. वहीं बात 6 मई की करें तो इसकी कीमत 58600 रुपये थी. इसके पहले 5 मई को सोने का भाव 58400 रुपये था. बात 4 मई की करें तो इसकी कीमत 57600 रुपये थी. जबकि 3 मई को इसका भाव 56800 रुपये था. 2 मई को इसकी कीमत 56950 रुपये थी.

ये भी पढ़ें– Mankind Pharma के IPO ने निवेशकों को किया खुश, हर शेयर पर 242 रुपये का मुनाफा, अब क्या करें?

ये है 24 कैरेट का भाव

22 कैरेट के अलावा बात यदि 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोने की करें तो मंगलवार को इसकी कीमत 63150 रुपये तय हुई. इसके पहले 8 मई को इसका भाव 63030 रुपये प्रति 10 ग्राम था. सर्राफा कारोबारी विजय तिवारी ने बताया मई के महीने में भी सोने-चांदी के भाव सातवें आसमान पर है और उम्मीद है कि इस पूरे महीने कीमतें इसी के आस पास होंगी.

ये भी पढ़ें– LPG Subsidy: मोदी सरकार फ‍िर से शुरू करेगी गैस सब्‍स‍िडी! LPG कनेक्‍शन वालों की हो जाएगी मौज

चांदी भी 300 रुपये महंगा

मंगलवार को चांदी की कीमत में फिर तेजी आई है. चांदी 300 रुपये प्रति किलो तेजी के बाद अब 82700 रुपये हो गई. इसके पहले 8 मई को इसका भाव 82400 रुपये था. वहीं 7 मई को भी इसकी यही कीमत थी. बात 6 मई की करें तो इसका भाव 83700 रुपये था. इसके पहले 5 मई को इसकी कीमत 82800 रुपये थी. वहीं 4 मई को इसका भाव 81800 रुपये था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top