Bank Holiday in June: अगर आपको जून के महीने में बैंक संबंधित कोई जरूरी काम निपटाना है तो जान लें कि कुल कितने दिन बैंक में अवकाश रहेगा.
नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जून 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in June 2023) की लिस्ट जारी कर दी है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप जून के लिए छोड़े गए कामों के लिए ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List) जरूर देख लें. इस लिस्ट के मुताबिक जून 2023 में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें– Debit Card को लेकर पता होनी चाहिए ये अहम डिटेल, वरना हो सकता है भारी नुकसान
जून में बैंकों की कुल 12 दिन की छुट्टियों (Bank Holidays in June) रहने वाली हैं. इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है. बता दें कि पूरे देश में 12 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची (Bank Holidays List) के मुताबिक, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. ये सभी छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होंगी. वहीं, आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.
आजकल अधिकतर बैकिंग काम घर बैठे ही हो जाते हैं, लेकिन फिर भी कई कामों के लिए हमें बैंक ब्रांच जाना होता है. ऐसे में आपको बैकों की छुट्टियों के बारे में पता होना जरूरी है, जिससे असुविधा से बचा जा सके. आइए जानते हैं कि जून 2023 में किन राज्यों में कब-कब बैंक बंद रहेंगे?
ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: बीते 1 साल से नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के भाव! जानिए कब आम लोगों को मिलेगी राहत?
जून में इस-इस दिन बैंक रहेंगे बंद-
04 जून, 2023 – इस दिन रविवार है जिसके कारण पूरे देश के बैंक में अवकाश रहेगा.
10 जून, 2023 – इस दिन महीने का दूसरा शनिवार है, इसके कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी
11 जून, 2023 – इस दिन रविवार को लेकर अवकाश रहेगा.
15 जून, 2023 – इस दिन रज संक्रांति है जिसकी वजह से मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.
18 जून, 2323 – इस दिन रविवार के लिए अवकाश रहेगा.
20 जून, 2023 – इस दिन रथ यात्रा निकलेगी, इसलिए ओडिशा और मणिपुर के बैंक बंद रहेंगे.
24 जून, 2023 – इस दिन जून का लास्ट और चौथा शनिवार होने के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
25 जून, 2023 – जून को बैंकों में रविवार की छुट्टी रहेगी
26 जून, 2023 – इस दिन खर्ची पूजा के कारण सिर्फ त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
28 जून, 2023 – ईद उल अजहा के कारण महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
29 जून, 2023 – ईद उल अजहा के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे
30 जून, 2023 – रीमा ईद उल अजहा की छुट्टी मिजोरम और ओडिशा के बैंक बंद रहेंगे.