All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

‘NATO प्लस’ का सदस्य बने भारत! अमेरिकी संसदीय समिति ने की सिफारिश, चीन को घेरने के लिए है जरूरी

US Nato Plus: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) अगले महीने अमेरिकी की राजकीय यात्रा पर जाएंगे. इससे पहले अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है. कांग्रेस की एक शक्तिशाली समिति ने ‘नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) प्लस’ (NATO Plus) में भारत को शामिल करने की सिफारिश की है.

वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की अमेरिका यात्रा से पहले कांग्रेस की एक शक्तिशाली समिति ने ‘नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) प्लस’ (NATO Plus) में भारत को शामिल करने की सिफारिश की है. नाटो प्लस (अभी नाटो प्लस 5) एक सुरक्षा व्यवस्था है जो नाटो और पांच गठबंधन राष्ट्रों ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान, इजराइल और दक्षिण कोरिया को वैश्विक रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए साथ लाती है.

ये भी पढ़ें‘दुनिया को अगली महामारी के लिए तैयार रहना चाहिए…’ आने वाला है कोरोना से भी खतरनाक वायरस, WHO ने दी चेतावनी

भारत को इसमें शामिल करने से इन देशों के बीच खुफिया जानकारी निर्बाध तरीके से साझा हो पाएगी और भारत की बिना किसी समय अंतराल के आधुनिक सैन्य प्रौद्योगिकी तक पहुंच बन सकेगी. अमेरिका और चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) के बीच सामरिक प्रतिस्पर्धा संबंधी सदन की चयन समिति ने भारत को शामिल कर नाटो प्लस को मजबूत बनाने समेत ताइवान की प्रतिरोध क्षमता बढ़ाने के लिए एक नीति प्रस्ताव पारित कर दिया. इस समिति की अगुवाई अध्यक्ष माइक गालाघर और रैंकिंग सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने की.

ये भी पढ़ेंअमेरिका में भयानक कर्ज संकट, जो बाइडेन का ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द, सिडनी में होेने वाली क्वाड मीटिंग कैंसिल

चयन समिति ने कहा ‘चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ सामरिक प्रतिस्पर्धा जीतने और ताइवान की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अमेरिका को हमारे सहयोगियों और भारत समेत सुरक्षा साझेदारों के साथ संबंध मजबूत करने की आवश्यकता है. नाटो प्लस में भारत को शामिल करने से हिंद प्रशात क्षेत्र में सीसीपी की आक्रामकता को रोकने और वैश्विक सुरक्षा मजबूत करने में अमेरिका तथा भारत की करीबी साझेदारी बढ़ेगी.’

ये भी पढ़ेंPakistan Political Drama: जुल्फिकार भुट्टो जैसा होगा इमरान का हाल! फांसी पर चढ़ाने के लिए लंदन में बना ये ‘प्लान’

पिछले छह साल से इस प्रस्ताव पर काम कर रहे भारतीय-अमेरिकी रमेश कपूर ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सिफारिश को राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकार कानून 2024 में जगह मिलेगी और अंतत: यह कानून बन जाएगा. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी अगले महीने अमेरिकी की राजकीय यात्रा पर जाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top