Apache Helicopter Emergency landing मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग की गई है। भारतीय वायु सेना के अधिकारी के अनुसार कुछ तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर को खेत में उतारा गया है।
भिंड, एजेंसी। Apache Helicopter Emergency landing मध्य प्रदेश के भिंड जिले के जखमौली क्षेत्र में वायुसेना के अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग की गई है। भारतीय वायुसेना के अधिकारी के अनुसार कुछ तकनीकी खराबी के चलते हेलीकॉप्टर को खेत में उतारा गया है।
ये भी पढ़ें:- Petrol Diesel Prices: नोएडा-गाजियाबाद में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पटना में कोई बदलाव नहीं, देखें अपने शहर का रेट
पायलट व सैनिक पूरी तरह सुरक्षित
अधिकारी के अनुसार, विमान के पायलट व सैनिक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि जैसे ही हेलीकॉप्टर खेत में उतरा आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। साथ ही प्रशासन की टीम भी व्यवस्थाओं के लिए मौके पर पहुंच रही है।
हालांकि, हेलीकॉप्टर में मौजूद सैनिकों व पायलट ने ग्रामीणों से किसी तरह की बात नहीं की है। इसलिए यह पता नहीं चल सका है कि किस तरह की तकनीकी खराबी इसमें आई है।
ये भी पढ़ें:- Income Tax Notice: टैक्स अधिकारियों के नोटिस का जवाब नहीं देने वाले आयकरदाताओं की जांच करेगा विभाग
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह ग्रामीणों ने अचानक से भिंड के जखमौली गांव में खेत पर हेलीकॉप्टर उतरते देखा। थोड़ी ही देर में विमान गांव के पास एक खेत में उतर गया। यह देखकर ग्रामीण विमान के आसपास एकत्रित हो गए।
ये भी पढ़ें– भाषण खत्म करते ही संसद में मौजूद नेताओं से मिले PM मोदी, गुफ्तगू करते आए नजर
विमान के सुरक्षित लैडिंग करने से न तो विमान को कोई क्षति हुई और न ही जवानों को। वायुसेना मुख्यालय में भी इस बात की जानकारी दे दी गई है और रेसक्यू व तकनीकी टीम मौके पर पहुंच रही है।