All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

Maruti Suzuki ने फिर कर दिखाया कारनामा, बेच डालीं सबसे ज्यादा कारें; 10% बढ़ी बिक्री

Maruti Suzuki Sales: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की थोक बिक्री मई में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,78,083 यूनिट हो गई, इसके साथ ही यह मई में एक बार फिर से सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी बनी रही.

Maruti Suzuki Car Sales: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की थोक बिक्री मई में 10 प्रतिशत बढ़कर 1,78,083 यूनिट हो गई, इसके साथ ही यह मई में एक बार फिर से सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी बनी रही. पिछले साल मई में कंपनी ने 1,61,413 यूनिट बेची थी. वहीं, घरेलू बाजार में मई 2023 में कंपनी की बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 1,51,606 यूनिट हो गई जबकि पिछले साल समान महीने (मई 2022) में यह 1,34,222 यूनिट थी.

ये भी पढ़ें Bank Of Baroda ने ग्राहकों को दी बड़ी सहूलियत, RuPay Credit Card से कर सकेंगे UPI पेमेंट

घरेलू बाजार में कंपनी की कुल यात्री वाहन बिक्री 15 प्रतिशत बढ़ी और 1,43,708 यूनिट हो गई. पिछले साल समान महीने में यह 1,24,474 यूनिट थी. समीक्षाधीन महीने में कंपनी की मिनी कारों- ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री एक साल पहले की समान अवधि की 17,408 यूनिट की तुलना में 30 प्रतिशत घटकर 12,236 यूनिट रह गई.

वहीं, कॉम्पैक्ट कारों- स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़ी है, यह 71,419 यूनिट हो गई. यह पिछले साल के समान महीने (2022) में 67,947 यूनिट थी. इनके अलावा, मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री 586 से बढ़कर 992 यूनिट रही है.

ये भी पढ़ें– पति-पत्नी के लिए IRCTC का बढ़िया पैकेज! मात्र 7000 रुपए में घूम सकते हैं ऊटी, इससे सस्ता प्लान आपका भी न बने

इनके अलावा, यूटिलिटी वाहनों- ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और अर्टिगा की बिक्री 65 प्रतिशत बढ़ी है, यह 46,243 यूनिट पहुंच गई है. एक साल पहले समान महीने (मई 2022) में यह 28,051 यूनिट रही थी. मई में कंपनी का निर्यात तीन प्रतिशत घटकर 26,477 यूनिट रह गई. एक साल पहले समान महीने में यह 27,191 यूनिट थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top