All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Go First Airline: क्या फिर से शुरू हो पाएगी गो फर्स्ट एयरलाइन? जानिए क्या है कंपनी की योजना

Go First Airline गो फर्स्ट एयरलाइन की ओर से संचालन बंद हुए करीब एक महीना हो गया है। कंपनी द्वारा डीजीसीए को एक रिवाइवल प्लान भी पेश किया गया है। आइए जानते हैं विस्तार से…

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आर्थिक संकट में घिरी गो फर्स्ट एयरलाइन को दोबारा से शुरू करने की कवायद चल रही है। इसे लेकर नागिरक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) गो फर्स्ट से रिवाइवल प्लान मांग चुका है। वहीं, एयरलाइन भी डीजीसीए को इसे सौंप चुका है।

ये भी पढ़ें– PM Kisan: चालू है पंजीकरण, लेने हैं सालाना 6,000 रुपये तो कराएं रजिस्‍ट्रेशन, ऑफिस के चक्‍कर काटने की नहीं है जरूरत

क्या है गोफर्स्ट का रिवाइवल प्लान?

गो फर्स्ट की ओर से 6 महीने का रिवाइवल प्लान डीजीसीए को सौंपा गया है। एयरलाइन ने बताया है कि कुल 26 ऑपरेशनल विमानों और 400 पायलटों के साथ एयरलाइन दोबारा से अपना संचालन शुरू कर सकती है। कंपनी ने चार्टर्ड उड़ानों को शुरू करने की योजना भी बनाई है।

किन मार्गों पर उड़ानें शुरू करने की है योजना

एयरलाइन की ओर से बताया गया है कि पुणे, बागडोगरा, गोवा, दिल्ली- श्रीनगर और दिल्ली, लेह से लिए कंपनी उड़ानें शुरू कर सकती है।

ये भी पढ़ें– Free Aadhaar Update: जल्दी करें, हाथ से निकल जाएगा मौका; फ्री में अपडेट कर सकते हैं आधार, लेकिन एक शर्त के साथ…

क्यों बंद किया गो फर्स्ट एयरलाइन ने संचालन?

गो फर्स्ट एयरलाइन की ओर से वित्तीय संकट से चलते संचालन 3 मई को बंद कर दिया गया था। कंपनी की ओर से तब से लगातार संचालन बंद रखने की तिथि को आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं, यात्रियों को रिफंड पर कंपनी की ओर से कहा गया कि पूरा रिफंड ऑरिजन मोड से वापस कर दिया जाएगा। यानी अगर आपने टिकट ऑनलाइन बुक किया है तो ऑनलाइन आपके खाते में पैसे आ जाएंगे और अगर आपने टिकट एजेंट से बुक कराया है तो पैसे सीधे आपके खाते में आ जाएंगे।

कंपनी ने दिवालिया प्रक्रिया के भी आवेदन कर दिया था और 10 मई को एनटीएलटी की ओर से स्वैच्छिक दिवालिया समाधान याचिका को स्वीकार भी लिया गया था।

ये भी पढ़ें– PM Kisan: चालू है पंजीकरण, लेने हैं सालाना 6,000 रुपये तो कराएं रजिस्‍ट्रेशन, ऑफिस के चक्‍कर काटने की नहीं है जरूरत

विमान वापस करने का बढ़ रहा दबाव

गो फर्स्ट की ओर से संचालन बंद रखने का काफी नुकसान हो रहा है। गो फर्स्ट को विमान लीज पर देने वाली कंपनियां वापस एयरक्राप्ट मांग रही हैं। इसे लेकर कई विमान लीज पर देने वाली कंपनियां डीजीसीए के पास याचिका दायर कर चुकी हैं और इसे लेकर फैसला होना बाकी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top