IRDAI ने सहारा इंडिया के लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस को एसबीआई लाइफ को सौंपने का फैसला किया है. इंश्योरेंस रेगुलेटर ने एक बयान में बताया है कि सहारा इंडिया को दिए गए दिशा-निर्देशों के पालन में असफल रहने के कारण पॉलिसीहोल्डर्स के हित में यह फैसला लिया गया है.
नई दिल्ली. इंश्योरेंस रेगुलेटर इरडाई (IRDAI) ने शुक्रवार, 02 जून को कहा कि सहारा इंडिया के लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस को अब एसबीआई लाइफ (SBI Life) को सौंप दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को IRDAI द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण इसे एसबीआई लाइफ को सौंपने का फैसला किया गया है.
इंश्योरेंस रेगुलेटर ने एसबीआई को सहारा के पॉलिसीहोल्डर्स तक पहुंचने के लिए पर्याप्त कदम उठाने के साथ-साथ उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक अलग हेल्पलाइन जारी करने के लिए कहा है. IRDAI का कहना है कि आगे भी वह स्थिति की निगरानी करना जारी रखेगा.
ये भी पढ़ें– 2000 रुपये के कटे-फटे Note के बदले कितना पैसा मिलेगा वापस, कहां बदलवा सकते हैं ऐसे नोट
क्यों सौंपा जा रहा है एसबीआई को?
IRDAI ने एक बयान में बताया कि सहारा इंडिया को दिए गए दिशा-निर्देशों के पालन के लिए उसे पर्याप्त समय और अवसर दिए गए लेकिन कंपनी अथॉरिटी के निर्देशों का पालन करने और अपने पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा के लिए कोई भी सकारात्मक कदम उठाने में सफल नहीं रही है. इसके अलावा, सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस के पॉलिसी आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनी के पोर्टफोलियो में रन-ऑफ का ट्रेंड बढ़ रहा है. इससे कंपनी का घाटा बढ़ता जा रहा है और वित्तीय स्थिति बिगड़ती जा रही है.
पॉलिसीहोल्डर्स के हितों की रक्षा के लिए कार्रवाई जरूरी
IRDAI ने अपने बयान में कहा है कि अगर सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस के इस ट्रेंड को जारी रखने की अनुमति दी जाती है, तो स्थिति और भी खराब हो सकती है. इससे पूंजी घट जाएगी और कंपनी पॉलिसीहोल्डर्स के प्रति अपनी देनदारियों का पालन नहीं पाएगी. इससे पॉलिसीहोल्डर्स के हित खतरे में पड़ जाएंगे. इसलिए उनके हितों की रक्षा के लिए कार्रवाई जरूरी है. ऐसे में IRDAI ने अपनी बैठक में सहारा इंडिया के लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस को तत्काल किसी दूसरी बीमा कंपनी को ट्रांसफर करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें– POCSO वाली FIR में बृजभूषण सिंह पर बहुत गंभीर आरोप, पढ़ें पूरा चिट्ठा
2 लाख पॉलिसी तुरंत होंगी ट्रांसफर
एक बयान में IRDAI ने कहा कि सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस की करीब 2 लाख पॉलिसी की देनदारियों को तत्काल प्रभाव से SBI लाइफ को ट्रांसफर किया जाएगा. बता दें कि सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस को साल 2004 में लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट दिया गया था. फिर 2017 में कंपनी की वित्तीय सेहत और कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़े सीरियस मामलों को देखते हुए इसके बिजनेस को देखने के लिए IRDAI ने एक एडमिनिस्ट्रेटर की नियुक्ति की थी.