नई दिल्ली. सनी देओल (Sunny Deol) बॉलीवुड इंडस्ट्री के दमदार सितारों में से एक हैं. उन्होंने अपने लंबे करियर में एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. सनी देओल की फिल्म बॉर्डर (Border) साल 1997 में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि 26 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का खाता 1 करोड़ रुपये से खुला था और इसने अपने बजट से चार गुना ज्यादा कमाई की थी.
ये भी पढ़ें– FDC Medicines Ban: नहीं बिकेंगी फटाफट आराम देने वाली ये दवाइयां, सरकार ने 14 एफडीसी दवाओं पर लगाया बैन
भारत-पाक 1971 वॉर पर बेस्ड थी फिल्म
जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी ‘बॉर्डर एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. इसमें सनी देओल के अलावा सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, तब्बू, पुनीत इस्सर, राखी गुलजार, पूजा भट्ट जैसे सितारों ने काम किया था. भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 वॉर पर बनी ‘बॉर्डर’ उस साल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.
बजट से चार गुना ज्यादा किया कलेक्शन
इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसे बनाने में 10 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन जब ये रिलीज हुई तो इसने 4 गुना ज्यादा कमाई के साथ एक इतिहास रच दिया था. भारत में इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 39 करोड़ रुपये था. आज से 26 साल पहले किसी फिल्म का इतना कलेक्शन करना एक बड़ी बात होती थी.
ये भी पढ़ें– अब निकलेगा समाधान? गृह मंत्री अमित शाह से पहलवानों की मुलाकात, 2 घंटे तक बात, ये थे शामिल
आज भी चर्चा में है फिल्म का ये गाना
फिल्म बॉर्डर की कहानी, डायरेक्शन, स्टारकास्ट की एक्टिंग ही नहीं बल्कि इसके गाने भी काफी चर्चा में रहे. ‘संदेसे आते हैं’ सॉन्ग को 26 साल बाद भी लोग सुनना पसंद करते हैं. इस गाने को सोनू निगम और रूम कुमार राठौर ने अपनी आवाज दी थी. इसे अनु मलिक ने कंपोज किया था. फिल्म बॉर्डर के दमदार डायलॉग्स आज भी लोगों में जोश भर देते हैं.
फैंस को है इस फिल्म की रिलीज का इंतजार
सनी देओल इन दिनों अपनी नई फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. ये साल 2001 में रिलीज हुई गदर का सीक्वल है, जो 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसमें सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी इस मूवी का हिस्सा हैं. फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा हैं.