Bihar News: बताया जा रहा है कि पिलर से नीचे एक तार लटक रहा है. संभावना जताई जा रही है कि उसी तार के सहारे किशोर ऊपर पहुंचा होगा.
Teenager Trapped: बिहार के रोहतास जिले के नसरीगंज थाना क्षेत्र में नासरीगंज- दाऊदनगर सोन पुल के पिलर और दीवार के बीच 12 वर्षीय एक किशोर के फंस गया है. किशोर को सुरक्षित निकालने को लेकर प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है. करीब दो फुट से भी कम चौड़े दरार में फंस जाने से किशोर का शरीर आंशिक रूप से दिखाई दे रहा है. किशोर की पहचान खिरीआंव गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ भोला साह के 12 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि किशोर अर्ध विक्षिप्त है तथा घर से तीन दिनों से लापता था.
ये भी पढ़ें– गृहमंत्री का काम संविधान की रक्षा करना है, लेकिन अमित शाह सरकार गिराने की बात करते हैं, इस्तीफा दें: ममता बनर्जी
नासरीगंज के थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि दरार में फंसे किशोर को निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को पिलर में होल कर किशोर को निकालने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि दो फुट से भी कम चौड़ा दरार होने के कारण हालांकि काफी परेशानी आ रही है.
उन्होंने कहा कि पिलर पर कबूतर अपना बसेरा बनाए हुए हैं, संभावना है कि किशोर कबूतर पकड़ने आया हो, और दरार में गिर गया हो. उन्होंने बताया कि दरार एक तरफ से खुली हुई है, इससे सिलेंडर और पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे है और किशोर को बचाने के लिए दुआ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें– रात के अंधेरे में खनन माफिया करते हैं बालू का अवैध खनन, रामनगर एसडीपीओ ने शिकंजा कसने की शुरू की तैयारी
बताया जा रहा है कि पिलर से नीचे एक तार लटक रहा है. संभावना जताई जा रही है कि उसी तार के सहारे किशोर ऊपर पहुंचा होगा. थाना प्रभारी ने बताया कि किशोर के शरीर के अंग हिले रहे हैं. घटनास्थल पर मौजूद किशोर के पिता कहते हैं कि वह विक्षिप्त है और घर से तीन दिन से लापता है. इसके रोने की आवाज सुनकर गाय चरा रहे लोगों ने उसके फंसे होने की सूचना दी.