All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Edible Oil: 10 रुपये सस्ता हुआ खाने का तेल, इस कंपनी ने घटाए रेट्स, यहां चेक करें नए रेट्स

palm_oil

Dhara Brand Oil Price: खाद्य तेल ब्रांड ‘धारा’ की बिक्री करने वाली मदर डेयरी ने इस तेल की कीमतों में प्रति लीटर 10 रुपये तक की कटौती करने की घोषणा करते हुए कहा है कि अगले सप्ताह से नई कीमतों वाली पैकिंग उपलब्ध हो जाएगी.

Dhara Brand Edible Oil Price Cut: खाने वाले तेल की कीमतों (edible oil price today) को लेकर बड़ी राहत मिल गई है. आज तेल की कीमतों में 10 रुपये की कटौती हो गई है. अब से आपको खाने वाला तेल 10 रुपये सस्ता मिल जाएगा. खाद्य तेल ब्रांड ‘धारा’ की बिक्री करने वाली मदर डेयरी ने इस तेल की कीमतों में प्रति लीटर 10 रुपये तक की कटौती करने की घोषणा करते हुए कहा है कि अगले सप्ताह से नई कीमतों वाली पैकिंग उपलब्ध हो जाएगी.

ये भी पढ़ें9 Years Of Modi Govt: विदेश मंत्री बोले-दुनिया आज भारत को एक सहयोगी, विकास साझेदार के रूप में देखती है

क्यों सस्ता किया खाने वाला तेल?

दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र में मिल्क प्रोडक्ट की प्रमुख आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की भी बिक्री करती है. उसने कहा कि धारा ब्रांड के तेल की कीमतों में कटौती वैश्विक बाजार में खाद्य तेल की कीमतों में आई गिरावट को देखते हुए की गई है.

10 रुपये प्रति लीटर की हुई कटौती
मदर डेयरी के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा है कि धारा खाद्य तेल के सभी संस्करणों के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) में 10 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की जा रही है. यह कदम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य तेलों के दाम गिरने और घरेलू स्तर पर सरसों जैसी तिलहन फसलों की उपलब्धता में सुधार को देखते हुए उठाया गया है.

ये भी पढ़ेंचंदा कोचर पर चलेगा मुकदमा, ICICI बोर्ड ने दी मंजूरी, 3250 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड का है मामला

चेक करें लेटेस्ट रेट्स 
इसके साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि धारा ब्रांड के खाद्य तेल नई एमआरपी के साथ अगले सप्ताह तक खुले बाजार में मिलने लगेंगे. दाम में कटौती के बाद धारा का रिफाइंड वेजिटेबल ऑयल अब 200 रुपये प्रति लीटर के भाव पर आ गया है. इसी तरह धारा कच्ची घानी सरसों तेल की एमआरपी 160 रुपये प्रति लीटर और धारा सरसों तेल की एमआरपी 158 रुपये प्रति लीटर होगी.

सूरजमुखी और नारियल तेल भी हुआ सस्ता

इसके साथ धारा का रिफाइंड सूरखमुखी तेल अब 150 रुपये प्रति लीटर और नारियल तेल 230 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बेचा जाएगा.

ये भी पढ़ेंEPFO Withdrawal For Marriage: शादी में खर्च करने के लिए EPFO से कितनी बार निकाल सकते हैं पैसे, जानें- क्या हैं नियम?

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top