All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Medicine Price: दवाएं लेते हैं तो हो जाएं अलर्ट, अब 23 मेडिसिन पर आ गया है बड़ा अपडेट

Medicine Price: राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने शुक्रवार को कहा कि उसने मधुमेह और उच्च रक्तचाप के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं समेत 23 औषधियों के खुदरा मूल्य तय कर दिए हैं. एनपीपीए ने 26 मई, 2023 को प्राधिकरण की 113वीं बैठक में लिए गए फैसलों के आधार पर दवा (मूल्य नियंत्रण) आदेश, 2013 के तहत ये खुदरा कीमतें तय की हैं.

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Prices: राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमत में तेज उछाल, गुजरात-महाराष्ट्र में भी बढ़े दाम

Medicine Price Update: आज के दौर में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए लोग दवाओं का सहारा भी लेते हैं. दवाओं के जरिए लोगों की स्वास्थ्य संबंधी बीमारी दूर हो जाती है. हालांकि अब दवाईयों को लेकर अहम अपडेट सामने आया है. दरअसल, 23 दवाईयों के खुदरा मूल्य अब तय किए गए हैं. इन दवाओं में अलग-अलग बीमारियों की दवाएं शामिल हैं. आजकल लोगों में डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की बीमारी काफी देखने को मिलती है. ऐसे में इन दवाओं के मूल्य में भी बदलाव किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंतरबूज की खेती करने वाले किसानों के लिए जरूरी खबर, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

खुदरा मूल्य

राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने शुक्रवार को कहा कि उसने मधुमेह और उच्च रक्तचाप के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं समेत 23 औषधियों के खुदरा मूल्य तय कर दिए हैं. एनपीपीए ने 26 मई, 2023 को प्राधिकरण की 113वीं बैठक में लिए गए फैसलों के आधार पर दवा (मूल्य नियंत्रण) आदेश, 2013 के तहत ये खुदरा कीमतें तय की हैं.

ये भी पढ़ें2000 के नोट बिना ID प्रूफ के बदलने के खिलाफ अर्जेंट सुनवाई की मांग सुप्रीम कोर्ट से खारिज

दवाएं
अधिसूचना के अनुसार एनपीपीए ने मधुमेह की दवा ‘ग्लिक्लाजाइड ईआर’ और ‘मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड’ की एक गोली की कीमत 10.03 रुपये तय की है. इसी तरह टेल्मिसर्टन, क्लोर्थालिडोन और सिल्नीडिपाइन की एक गोली की खुदरा कीमत 13.17 रुपये होगी. दर्द निवारक दवा ट्रिप्सिन, ब्रोमेलैन, रुटोसाइड ट्राइहाइड्रेट और डाइक्लोफेनाक सोडियम की एक गोली की खुदरा कीमत 20.51 रुपये तय की गई है.

अधिकतम कीमत
एनपीपीए ने कहा कि उसने दवा (मूल्य नियंत्रण) आदेश 2013 (एनएलईएम 2022) के तहत 15 अधिसूचित फॉर्मूलेशन के अधिकतम मूल्य में भी संशोधन किया है. इसके अलावा दो अनुसूचित फॉर्मुलेशन की अधिकतम कीमत भी तय की गई है. (इनपुट: भाषा)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top