All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Government Scheme: पीएम मोदी ने शुरू की थी ये स्कीम, 10 लाख रुपये तक का उठा सकते हैं फायदा, फटाफट जानिए योजना

Mudra Yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पीएम नरेंद्र मोदी के जरिए शुरू की गई एक स्कीम है. इस स्कीम के जरिए लोगों को अलग-अलग कैटेगरी के लिहाज से लोग राशि उपलब्ध करवाई जाती है. इस स्कीम के तहत लोगों को तीन कैटेगरी में लोन मुहैया करवाया जाता है. तीनों कैटेगरी में अलग-अलग लोन की सुविधा उपलब्ध है.

ये भी पढ़ेंCredit Utilization Ratio: क्या होता है क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेश्यो, जानें आपके क्रेडिट स्कोर पर कैसे पड़ता है असर

Pradhan Mantri Mudra Yojana: मोदी सरकार में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इन योजनाओं के जरिए लोगों को काफी लाभ भी मिलता है. वहीं मोदी सरकार में जारी योजनाओं के जरिए लोगों को काफी लाभ भी हासिल हो रहा है. साथ ही पीएम मोदी के जरिए शुरू की गई एक योजना ऐसी है, जिसके जरिए लोग अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और फंड भी हासिल कर सकते हैं. इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है. इस स्कीम के तहत लोग 10 लाख रुपये तक का लोन उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें RBI द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी रोकने के बाद डेट फंड दे सकता हैं बंपर रिटर्न, चेक करें कितनी होगी कमाई

मुद्रा योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पीएम नरेंद्र मोदी के जरिए शुरू की गई एक स्कीम है. इस स्कीम के जरिए लोगों को अलग-अलग कैटेगरी के लिहाज से लोग राशि उपलब्ध करवाई जाती है. इस स्कीम के तहत लोगों को तीन कैटेगरी में लोन मुहैया करवाया जाता है. तीनों कैटेगरी में अलग-अलग लोन की सुविधा उपलब्ध है.

ये भी पढ़ेंExplained: क्या है 72 का नियम, जो यह अनुमान लगाने में करता है मदद कि कितने समय में दोगुना होगा पैसा?

लोन अमाउंट
यह योजना 8 अप्रैल 2015 को शुरू की गई थी. इस योजना के तहत लोगों को बिजनेस के लिए लोन उपलब्ध करवाए जाते हैं. इस स्कीम में ‘शिशु’ के तहत लोगों को 50 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है. इसके अलावा ‘किशोर’ के तहत लोगों को 50 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध करवाया जाता है. वहीं 5 लाख से ज्यादा की लोन अमाउंट के लिए ‘तरुण’ को चुना जाता है. इसके तहत 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है.

लोन राशि
इस स्कीम के जरिए लोन लेकर लोग उद्यमी बनने की आकांक्षा को आगे बढ़ा सकते हैं. इससे छोटे कारोबारी अपने वित्त संबंधी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. साथ ही लोन की अमाउंट से लोग अपने बिजनेस को आगे भी बढ़ सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top