बिहार के बेगूसराय में एक कलयुगी पति की करतूत सामने आई है जहां उसने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद पति मौके से फरार हो गया है. वहीं इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और गांव में चर्चा का विषय बन गया.
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक कलयुगी पति की करतूत सामने आई है जहां उसने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. इस हत्या के बाद पति मौके से फरार हो गया है. वहीं इस हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और गांव में चर्चा का विषय बन गया. घटना बलिया थाना क्षेत्र के नूरजामपुर गांव की है.
गले में फंदा डालकर निर्मम तरीके से हत्या
मृत महिला की पहचान नूरजमापुर गांव के रहने वाले अभिमन्यु यादव की 26 वर्षीय पत्नी ललिता देवी के रूप में की गई है. मृतिका के भाई दिलचंद कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि पति के द्वारा ही निर्मम तरीके से मेरी बहन के गले में फंदा डालकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. हत्या कर सबको घर में छोड़कर ही सभी लोग फरार हो गए.
7 साल पहले हुई थी शादी
भाई ने यह भी बताया कि 7 साल पहले अभिमन्यु यादव के साथ ललिता देवी की शादी बड़ी धूमधाम से किए थे. शादी के बाद कुछ दिन तक ठीक-ठाक दोनों में चलता रहा. उसके बाद ललिता देवी ने तीन बेटी को जन्म दिया. तीन बेटी होने के बाद पति के द्वारा लगातार उसे प्रताड़ित करते रहता था और कहता था कि तीन बेटी है पुत्र नहीं रहने के कारण तीनो बेटी को कैसे खिलाएंगे. इन सब बात को लेकर लगातार ललिता देवी के साथ मारपीट और गाली गलौज करता रहता था. कहता था कि जाओ अपने मायके से रुपये लेकर आओ तभी तो तीनों बेटी को खिलाएंगे.
ये भी पढ़ें– Zain Kapoor का क्रिकेट प्रेम देख शाहिद कपूर बोले- मेरा खून है, इस क्रिकेटर का फैन है बेटा
मामले की जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि बीती रात भी इसी बात को लेकर ललिता और उसके पति में विवाद हुआ. इसी से नाराज होकर सुबह गले में फंदा डालकर ललिता की हत्या निर्मम तरीके से कर दी. मोबाइल के माध्यम से ललिता के पति के द्वारा जानकारी दी कि अगर यहां से बहन को नहीं ले जाओगे तो उसे मार देंगे आखिरकार मेरी बहन को अभिमन्यु यादव के द्वारा निर्मम तरीके से हत्या का और पूरे परिवार घर छोड़कर फरार हो गया. फिलहाल इस घटना की जानकारी बलिया थाना पुलिस को दी मौके पर बलिया थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.