Who is CarryMinati : कैरी मिनाटी यूट्यूबर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले कंटेंट क्रिएटर हैं. उनका नाम देश के टॉप यूट्यूबर्स में आता है.
Who is CarryMinati : बीते एक दशक में सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने कई लोगों को जिंदगी बदली है. आज कई यूट्यूबर्स की पॉपुलैरिटी एक फिल्म स्टार से भी कहीं जाता है. कमाई के मामले में भी वीडियो क्रिएटर्स करोड़ों में खेल रहे हैं. इन्हीं में से एक भारत के सबसे फेमस यूट्यूबर कैरी मिनाटी उर्फ अजय नागर आज (12 जून) अपना जन्मदिन मना रहे हैं. कॉमेडियन, रोस्टर, गेमर, रैपर और यूट्यूबर अजय नागर का जन्म 1999 में हुआ था. इतनी कम उम्र में यूट्यूबर पर उनके 3 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर्स है. कैरी (अजय) उस समय सबसे अधिक चर्चा में आए थे, जब उन्होंने टिकटॉक कंटेंट क्रिटर्स पर एक रोस्ट वीडियो बनाया था. अपलोड होने के कुछ मिनटों के अंदर ही वीडियो वायरल हो गया और कैरी के सब्सक्राइबर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी.
ये भी पढ़ें– Gadar Weekend Collection: ‘गदर’ की री-रिलीज के साथ सनी देओल ने मचाया तहलका या हुए फुस्स? जानिए वीकेंड कलेक्शन
2008 में पहली बार बनाया चैनल
वर्तमान में कैरी मिनाटी यूट्यूबर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले कंटेंट क्रिएटर हैं. उनका नाम देश के टॉप यूट्यूबर्स में आता है. रोस्ट के मामले में कैरी मिनाटी का कोई सानी नहीं है, वो सोशल मीडिया वायरल स्टार्स से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक को रोस्ट करते हैं. इंस्टाग्राम, यूट्यूब और ट्विटर पर कैरी मिनाटी की लाखों में पॉपुलैरिटी है. कैरी ने बचपन की उम्र से ही यूट्यूब चैलन बना लिया था, उनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था. कैरी मिनाटी ने 2008-2009 में आठ साल की उम्र में वीडियो बनाना शुरू किया था.
शुरू-शुरू अपलोड करते थे ऐसी वीडियो
उन्होंने 2010 में अपना खुद का यूट्यूब चैनल, स्टील्थ फियरज शुरू करने का फैसला किया, जहां उन्होंने फुटबॉल के बारे में वीडियो पोस्ट किए, जिसमें फुटबॉल ट्रिक्स और टिप्स वीडियो शामिल थे. उस दौरान उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कई वीडियो शेयर किए, हालांकि यूजर्स की तरफ से उन्हें ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. 2014 के अंत के करीब उन्होंने Addicted A1 नाम से एक नया YouTube चैनल शुरू करने का फैसला लिया. उन्होंने अपने नए चैनल पर अपनी कमेंट्री के साथ गेमप्ले के वीडियो बनाना शुरू किया. उन्होंने ध्यान आकर्षित करने और इसे और अधिक रोचक और मनोरंजक बनाने के लिए शाहरुख खान और सनी देओल की मिमिक्री करने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें– Biparjoy: गुजरात की ओर बढ़ रहा ‘बिपरजॉय’, 150 की रफ्तार से चलेंगी हवाएं; IMD ने जारी किया ये अलर्ट
2015 में फिर बदला नाम
इतनी कोशिशों के बाद भी उन्हें वो पॉपुलैरिटी नहीं मिल रही थी, जो उस समय तक भुवन बाम और आशीष चंचलानी जैसे यूट्यूबर्स को मिल चुकी थी. अपने वीडियो से परेशान होकर अजय नागर ने 2015 में उन्होंने अपने चैनल का नाम CarryDeol दे दिया. इस चैनल पर उन्होंने अपनी रोस्ट कमेंट्री के साथ गेमिंग वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया. दर्शकों से कुछ लोकप्रियता और सराहना प्राप्त करने के बाद उन्होंने अपने चैनल का नाम बदलकर कैरी मिनाटी कर दिया. अजय नागर के अनुसार, उन्होंने अपने चैनल का नाम बदलने के बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा और जनवरी 2021 में, उनके चैनल ने YouTube पर 38.9 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं.