All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Patanjali Foods के निवेशकों को होगी छप्परफाड़ कमाई, कंपनी ने बताया अपना बिजनेस प्लान

Patanjali Foods Share: फूड प्रोडक्ट कंपनी पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) ने अगले पांच साल में 50,000 करोड़ रुपये का कारोबार और 5,000 करोड़ रुपये का ऑपरेशन प्रॉफिट हासिल करने के लिए एक आक्रामक ग्रोथ योजना तैयार की है जिसमें एफएमसीजी (FMCG) कारोबार की अहम भूमिका होगी.

पतंजलि फूड्स लिमिटेड (Patanjali Foods Ltd) का नाम पहले रुचि सोया इंडस्ट्रीज (Ruchi Soya Industries) था लेकिन सितंबर, 2019 में इनसॉल्वेंसी रिजोल्यूशन प्रोसेस के तहत पतंजलि समूह (Patanjali Group) ने इसका अधिग्रहण कर लिया था.

ये भी पढ़ेंUPI 123PAY: PNB ने लॉन्च किया IVR आधारित UPI सिस्टम, बिना इंटरनेट भी कर सकेंगे पेमेंट

FMCG बिजनेस बढ़ाने पर जोर

पतंजलि समूह के प्रमुख स्वामी रामदेव ने कहा, पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) अपने कारोबार विस्तार के लिए खाद्य उत्पाद और रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले उत्पाद (FMCG) कारोबार को बढ़ाने के साथ बड़े पैमाने पर पाम के पेड़ (oil palm plantation) भी लगाएगी.

5 साल में ₹5 हजार करोड़ का मुनाफा कमाना

उन्होंने कहा कि Patanjali Foods ने अगले पांच वर्षों में एफएमसीजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी बनने के लिए एक विजन डॉक्युमेंट तैयार किया है. उन्होंने कहा, हमारा लक्ष्य अगले पांच साल में EBIDTA के स्तर पर 5,000 करोड़ रुपये का लाभ और 50,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल करने का है. पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का नेट प्रॉफिट लाभ एक साल पहले के 806.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 886.44 करोड़ रुपये हो गया. वहीं इसकी EBIDTA 1,577 करोड़ रुपये रही थी.

ये भी पढ़ेंपरंपरागत खेती छोड़ शुरू की अमरूद की खेती, एक साल में ₹25 लाख का मुनाफा

कंपनी सफेद भैंस का घी करेगी लॉन्च

रामदेव ने कहा कि पंचवर्षीय लक्ष्य को हासिल करने के लिए कंपनी ने कई नए उत्पाद उतारने की रणनीति बनाई है. उन्होंने कहा, हम सफेद भैंस का घी (white buffalo ghee), प्रीमियम बिस्कुट और कुकीज, सूखे मेवे, मसाले एवं अन्य पौष्टिक उत्पादों को भी अगले कुछ महीनों में लेकर आएंगे.

63,816 हेक्टेयर में पाम के पेड़ लगाए

उन्होंने कहा कि खाद्य उत्पादों और एफएमसीजी कारोबार की कुल राजस्व में हिस्सेदारी वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 20% हो गई जबकि इसके एक साल पहले यह सिर्फ 7% थी. कंपनी पाम तेल (Palm Oil) कारोबार पर अपनी पकड़ के लिए बड़े पैमाने पर पाम की खेती (oil palm plantations) भी कर रही है. देशभर के नौ राज्यों में फैले करीब 39,000 किसानों के साथ मिलकर 63,816 हेक्टेयर में पाम के पेड़ लगाए गए हैं. इसके अलावा कंपनी अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट में अपनी पहली तेल मिल भी लगा रही है.

ये भी पढ़ेंPM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के बारे में नया अपडेट, जून के तीसरे हफ्ते में आ सकती है 14वीं किस्त

इसके साथ ही रामदेव ने कहा कि पतंजलि फूड्स के प्रवर्तक जून में अपनी 6% हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों को बेचेंगे ताकि कंपनी में न्यूनतम 25% पब्लिक शेयरहोल्डिंग का प्रावधान लागू किया जा सके. फिलहाल प्रोमोटर्स के पास 81% हिस्सेदारी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top