All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Cyclone Biparjoy कमजोर पड़ा फिर भी 150 किमी की रफ्तार से चलेंगी तेज हवाएं; इमरजेंसी कंट्रोल रूम व हेल्पलाइन नंबर एक्टिव

Cyclone Biparjoy Update: चक्रवात बिपारजॉय को देखते हुए मुंबई में समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें देखी जा रही हैं. चक्रवात के दौरान गुजरात में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अंदेशा है.

ये भी पढ़ेंTwitter के पूर्व सीईओ का दावा- किसान आंदोलन के दौरान कई अकाउंट ब्लॉक करने का दबाव डाला, केंद्रीय मंत्री ने Jack Dorsey को बताया झूठा

Cyclone Biparjoy Update: चक्रवात बिपारजॉय को देखते हुए मुंबई में समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें देखी जा रही हैं. आईएमडी के अनुसार, चक्रवाती तूफान कमजोर हो गया और रात 11.30 बजे पोरबंदर के लगभग 310km दक्षिण-पश्चिम, देवभूमि द्वारका के 320km दक्षिण-पश्चिम, जखाऊ पोर्ट के 380km दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम पर केंद्रित था. 15 जून की शाम तक जखाऊ पोर्ट (गुजरात) को यह पार कर सकता है. संभावित खतरे से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन कक्ष को सक्रिय कर दिया गया है और फील्ड स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है. भावनगर, राजकोट, अहमदाबाद और गांधीधाम में आपातकालीन नियंत्रण कक्ष खोले गए हैं. अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर भी सक्रिय किए गए हैं.

अधिकारियों के अनुसार, चक्रवात बिपारजॉय के मद्देनजर राज्य सरकार, केंद्र सरकार अलर्ट पर है.हमारे पास एनडीआरएफ की 12 टीमें हैं और उन्हें कच्छ, पोरबंदर, जूनागढ़, जामनगर, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, मोरबी और राजकोट जिलों में तैनात किया गया है.केंद्र से 3 टीमें हमारे पास आ चुकी हैं और उन्हें राजकोट, गांधीधाम, कच्छ में रिजर्व में रखा गया है.

चक्रवाती तूफान ‘बिपारजॉय’ के गुजरात में 15 जून को पहुंचने की आशंका के बीच राज्य में एक विस्तृत निकासी योजना बनाई गई है और प्रशासन ने 7,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि चक्रवात के दौरान गुजरात में 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अंदेशा है.

ये भी पढ़ें– Rozgar Mela: 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा, पीएम मोदी देंगे नियुक्ति पत्र, 43 जगहों पर रोजगार मेले का होगा आयोजन

गुजरात के राहत आयुक्त आलोक पांडे ने अहमदाबाद में संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है कि इस चक्रवात से कोई जनहानि न हो.उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की दर्जनों टीमों को चक्रवात से प्रभावित होने वाले जिलों में तैनात किया गया है और लोगों के आवास, भोजन और दवाओं की व्यवस्था की गई है.इसके अलावा, सेना, नौसेना और भारतीय तट रक्षक को द्वारका के पास तट से दूर तेल खनन जहाज ‘की सिंगापुर’ से 50 कर्मियों को निकालने के लिए तटरक्षक बल (आईसीजी) के साथ तैयार अवस्था में रखा गया है.

ये भी पढ़ें– Rozgar Mela: 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का तोहफा, पीएम मोदी देंगे नियुक्ति पत्र, 43 जगहों पर रोजगार मेले का होगा आयोजन

आईएमडी ने कहा कि बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान बिपारजॉय के बृहस्पतिवार को गुजरात के कच्छ जिले में जखाऊ पत्तन के पास तट पर पहुंचने का अनुमान है.अधिकारियों ने बताया कि कच्छ, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी के तटीय जिलों में समुद्र तट के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.इसके साथ ही मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है और बंदरगाहों पर चेतावनी के संकेत लगा दिए गए हैं.आईएमडी अहमदाबाद केंद्र की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, ‘‘चक्रवात के जखाऊ बंदरगाह के पास टकराने का अनुमान है.यह 15 जून को दोपहर के आसपास गुजरात के तट पर पहुंचेगा.इससे पहले 135-145 किमी प्रति घंटा से लेकर 150 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बहुत भारी बारिश होगी. उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र-कच्छ सहित अन्य क्षेत्रों में 15-16 जून को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top