एंटरटेनमेंट डेस्क. आदिपुरुष (Adipurush) का फीवर हर तरफ देखने को मिल रहा है। इस फिल्म को लेकर देशभर में प्रभास (Prabhas) के फैन्स बेहद उत्साहित हैं। 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म में कृति सेनन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी हैं। ओम राउत की आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग और कलेक्शन को देखते हुए कहा जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग करने वाली है। Koimoi.com की रिपोर्ट की मानें तो आदिपुरुष ने रिलीज से पहले ही 1.40 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस आंकड़े में ब्लॉक की गई सीटें शामिल नहीं हैं।
ये भी पढ़ें–वरुण धवन और जान्हवी कपूर की ‘Bawaal’ सीधा OTT पर होगी रिलीज! जानें कारण
Adipurush के 3D वर्जन ने कमाए 1.35 करोड़ रुपए
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के 3डी वर्जन ने ही 1.35 करोड़ रुपए कमाए हैं। आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग हाल ही में शुरू हुई है और पहले दिन फिल्म देखने के लिए टिकट बुक कराने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी हैं। इस बीच शो के मेकर्स ने भी हर थिएटर में भगवान हनुमान के लिए एक सीट रिजर्व कर दी है। दरअसल, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रणबीर कपूर ने अंडरप्रीवलेज बच्चों के लिए आदिपुरुष के 10,000 टिकट बुक किए हैं। कथित तौर पर, अनन्या बिड़ला भी ऐसा ही कर रही है और उन्होंने टिकट बुक कराए हैं। इन सबको देखते हुए कहा जा रहा है कि आदिपुरुष बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत कर सकती है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हिंदी बेल्ट में फिल्म को आरआरआर से भी बड़ी ओपनिंग मिलेगी।
ये भी पढ़ें– Anupamaa: ‘अनुपमा’ के बराबर रोल, फिर भी आधी है ‘अनुज कपाड़िया’ की फीस! पैसों को लेकर ये क्या बोल गए गौरव खन्ना
महाकाव्य रामायण पर बेस्ड है आदिपुरुष
आदिपुरुष की बात करें तो फिल्म महाकाव्य रामायण पर बेस्ड है। प्रभास राघव की भूमिका में तो कृति सेनन जानकी के रोल में नजर आएगी। फिल्म में सैफ अली खान लंकेश और सनी सिंह लक्ष्मण के रोल में दिखेंगे। आदिपुरुष अपने वीएफएक्स को लेकर पहले ही चर्चा में है। हालांकि, सैफ के लुक को लेकर निर्माताओं को काफी ट्रोल किया गया था, लेकिन दूसरा ट्रेलर दर्शकों से थम्स अप लेने में कामयाब रहा। 700 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में हंगामा करने रिलीज हो रही है।