रानीखेत से महज 19 किलोमीटर की दूरी पर बिनसर महादेव का मंदिर है. जहां की प्राकृतिक खुबसूरती और सुकूं आपको अलग ही तरह का आध्यात्मिक सुख देगा. यहां चीड़ के घने वृक्षों के बीच प्राचीन शिव मंदिर स्थापित है, जहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए आते हैं.
Best Tourist Destinations in Ranikhet: उत्तराखंड का रानीखेत हिल स्टेशन बेहद सुंदर है. देश और विदेश से बड़ी तादाद में टूरिस्ट इस हिल स्टेशन की सैर के लिए आते हैं. रानीखेत प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. यहां की सुंदरता टूरिस्टों को मंत्रमुग्ध कर देती है. घने जंगल, चिड़ और देवदार के वृक्ष, झरने, नदियां और वादियां टूरिस्टों को अट्रैक्ट करती हैं. रानीखेत में टूरिस्टों के घूमने के लिए कई सारी जगहें हैं. टूरिस्ट यहां घूमने के साथ ही ट्रैकिंग-कैंपिंग और एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं. अगर आपको भागदौड़ और व्यस्त जीवनशैली से दूर दो पल सुकूं के बिताने हैं, तो रानीखेत हिल स्टेशन परफेक्ट है, क्योंकि यहां न आपको भीड़भाड़ मिलेगी और न ही टूरिस्टों का ज्यादा हो-हल्ला. इस हिल स्टेशन पर आपको शांति और सुकून मिलेगा. दिल्ली से रानीखेत की दूरी 376 किलोमीटर है. आइए जानते हैं कि रानीखेत में आप कहां-कहां घूम सकते हैं.
ये भी पढ़ें– SBI Amrit Kalash Scheme: SBI की यह स्कीम रिटायरमेंट के बाद सीनियर सिटिजन्स की चिंताओं को करती है दूर, जानें- फायदे
झूलादेवी मंदिर
झूलादेवी मंदिर रानीखेत से 7 किलोमीटर दूर है. यह एक प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर है. आप अगर रानीखेत जा रहे हैं तो इस मंदिर में दर्शन करके मां का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं.
बिनसर महादेव
रानीखेत से महज 19 किलोमीटर की दूरी पर बिनसर महादेव का मंदिर है. जहां की प्राकृतिक खुबसूरती और सुकूं आपको अलग ही तरह का आध्यात्मिक सुख देगा. यहां चीड़ के घने वृक्षों के बीच प्राचीन शिव मंदिर स्थापित है, जहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए आते हैं. आप भी अगर रानीखेत जा रहे हैं, तो बिनसर महादेव मंदिर जरूर जाएं.
ये भी पढ़ें– क्या मानसून खराब कर सकता है बिपरजॉय चक्रवात? IMD ने दिया जवाब
चिलियानौला और ताड़ीखेत
अगर आप रानीखेत जा रहे हैं तो चिलियानौला और ताड़ीखेत जरूर जाएं. चिलियानौला की दूरी रानीखेत से महज 4 किलोमीटर है. यहां पर सुप्रसिद्ध हेड़ाखान बाबा का भव्य मंदिर है. इस आधुनिक मंदिर में सभी देवी-देवताओं की कलात्मक मूर्तियां देखने लायक हैं. इसके अलावा, ताड़ीखेत भी बेहद खूबसूरत जगह है. यह स्थान गांधी कुटी और प्रेम विद्यालय के कारण प्रसिद्ध है. यहां का प्राकृतिक सौंदर्य अद्भुत है जो कि पर्यटकों के जेहन में बस जाएगा. इसके अलावा, पर्यटक मनीला भी जा सकते हैं. यह बेहद खूबसूरत जगह है और रानीखेत से महज 66 किलोमीटर की दूरी पर है.
गोल्फ कोर्स और हेड़ाखान मंदिर
रानीखेत में टूरिस्ट गोल्फ कोर्स की सैर कर सकते हैं. गोल्फ कोर्स मेन मार्केट से करीब 5 किलोमीटर दूर है. इसी तरह से टूरिस्ट हेड़ाखान मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. इस मंदिर की स्थापना कुमाऊं के प्रसिद्ध संत बाबा हेड़ाखान ने की थी. मंदिर भगवन शिव को समर्पित है. हेड़ाखान बाबा ने यहां सालों तक तपस्या की थी. विदेशों से हेड़ाखान बाबा के भक्त इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं.
ये भी पढ़ें– US China: अमेरिका ने अब चीन से छीन लिया ये दर्जा, खुद सस्ता कर्ज लेकर गरीब देशों को जाल में फंसा रहे थे शी जिनपिंग!
चौबटिया गार्डन और रानी झील
रानीखेत में टूरिस्ट चौबटिया गार्डन और रानी झील की सैर कर सकते हैं. चौबटिया गार्डन सेब के बागान के लिए प्रसिद्ध है. यहां आप ट्रैकिंग कर सकते हैं. टूरिस्ट यहां सेब, खुबानी, बेर और आड़ू की खेती देख सकते हैं. यहां की दूरी रानीखेत मेन मार्केट से 10 किलोमीटर है. इसी तरह से टूरिस्ट रानी झील को देख सकते हैं. प्राकृतिक सुंदरता से घिरी इस मानवनिर्मित झील में टूरिस्ट बोटिंग कर सकते हैं.