Barabanki Road Accident: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. एक शख्स गंभीर रूप से झुलस गया.
ये भी पढ़ें– हेल्दी स्नैक्स खाने का मन है तो ट्राई करें वेज मोमोज, बनाने का ये तरीका है काफी ईज़ी, हर कोई करेगा तारीफ
नितिन श्रीवास्तव/बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक कंटेनर और डीजल भरे टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद डीजल भरे टैंकर और कंटेनर में आग लग गई. जिसमें कंटेनर के ड्राइवर और क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि टैंकर का ड्राइवर बुरी तरह झुलस गया. उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
कहां का है हादसा?
यह दर्दनाक हादसा बाराबंकी में रामसनेही घाट कोतवाली क्षेत्र से होकर गुजरे एनएच 28 पर स्थित रानीमऊ चौराहे के पास का है. यहां देर रात दो से तीन बजे के बीच अयोध्या की तरफ से आ रहा एक कंटेनर अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ पहुंच गया. जहां लखनऊ की ओर से आ रहे एक डीजल से भरे टैंकर से उसकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई. टक्कर के बाद कंटेनर में आग लग गई. आग की चपेट में आकर डीजल भरा टैंकर और पास के ढाबे पर रखी यूरिया भी जलने लगी. आग लगने से कंटेनर के ड्राइवर और क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो गई. जबकि टैंकर का ड्राइवर भी गंभीर रूप से झुलस गया, जिसका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें– ई-सिगरेट की चपेट में आ सकते हैं भारत में 60 प्रतिशत से अधिक युवा, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
वहीं हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी पर माहौल हो गया. कई थानों की फोर्स और फायर बिग्रेड की 5 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जबकि हादसे के बाद हाईवे पर कई किमी लंबा जाम लग गया, जिससे वाहनों का आवागमन भी बाधित हुआ.