Stocks to BUY: एक्सिस सिक्योरिटीज ने बीते हफ्ते टेक्निकल आधार पर कमाई के लिए 4 स्टॉक्स को चुना है. इन स्टॉक्स में 15% से ज्यादा उछाल आ सकता है. जानिए किस रेंज में स्टॉक खरीदना है और कब बेचना है.
ये भी पढ़ें–:World Bank भारत को देगा करीब ₹2000 करोड़ का लोन, तकनीकी शिक्षा में होगा सुधार, बढ़ेगा स्टार्टअप कल्चर!
Stocks to BUY: बीते हफ्ते बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया लेकिन साप्ताहिक आधार पर गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 62979 और निफ्टी 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 18666 अंकों पर बंद हुआ. मिडकैप में 1 फीसदी और स्मॉलकैप में 1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. HDFC सिक्योरिटीज रीटेल रिसर्च प्रमुख दीपक जसानी ने कहा कि बाजार में अभी थोड़ा करेक्शन आ सकता है. निफ्टी का सपोर्ट 18459-18555 के स्तर पर है, जबकि 18795 के स्तर पर अवरोध बना रहेगा.
Polymed Medicure target price
बीते हफ्ते एक्सिस सिक्योरिटीज ने टेक्निकल आधार पर 4 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में 3-4 हफ्ते के लिए निवेश करना है. Polymed Medicure का शेयर 1150 रुपए पर है. ब्रोकरेज ने 1130-1108 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी है. 1040 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 1277-1320 रुपए तक का लेवल दिख सकता है. यह 15 फीसदी तक उछाल है.
ये भी पढ़ें–:डाकघर की 5 सबसे बेस्ट स्कीम, मिलेगा इतना ब्याज और साथ में टैक्स पर छूट भी
RITES Ltd target price
RITES Ltd का शेयर 380 रुपए के स्तर पर है. 400-392 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह है. 372 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. अगले 3-4 हफ्तों में यह 444-468 रुपए तक पहुंच सकता है जो 23 फीसदी तक तेजी है. बीते हफ्ते इस स्टॉक ने 376 रुपए का लो और 408 रुपए का हाई बनाया है. स्टॉक ने स्टॉपलॉस हिट नहीं किया है.
Avenue Supermart target price
Avenue Supermart का शेयर बीते हफ्ते 3744 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने 3980-3902 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी है. 3720 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 4385-4530 रुपए का टारगेट दिया है. पिछले हफ्ते इस स्टॉक ने 3732 रुपए का लो और 4150 रुपए का हाई बनाया. स्टॉक ने स्टॉपलॉस हिट नहीं किया है.
ये भी पढ़ें– LIC Plan: एलआईसी का न्यू एंडोमेंट प्लस प्लान में न्यूनतम निवेश पर पाएं शानदार लाभ, जानें पॉलिसी की मुख्य विशेषताएं
Century Plyboards target price
Century Plyboards का शेयर बीते हफ्ते 613 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने 620-608 रुपए रेंज में खरीद की सलाह दी है. 578 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और अगले 3-4 हफ्तों का टारगेट 685-710 रुपए का दिया है. क्लोजिंग के मुकाबले यह 16 फीसदी तक ज्यादा है.