All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

FPI का भारतीय बाजार पर भरोसा जारी, जून में अब तक 30600 करोड़ रुपए निवेश किए

dollar

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय शेयर बाजारों पर भरोसा जारी है और जून में उन्होंने अब तक 30,600 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है. उन्होंने देश की व्यापक आर्थिक स्थिरता और मजबूत कॉरपोरेट आय पर भरोसा जताया है. डिपॉजिटरी के आंकड़ों से पता चलता है कि एफपीआई ने मई में इक्विटी में 43,838 करोड़ रुपए निवेश किए, जो नौ महीने में सबसे अधिक है. यह आंकड़ा अप्रैल में 11,631 करोड़ रुपए और मार्च में 7,936 करोड़ रुपए था. इससे पहले, जनवरी-फरवरी के दौरान एफपीआई ने 34,000 करोड़ रुपए से अधिक की निकासी की थी.

ये भी पढ़ेंGold Price Today: आज बढ़ गए सोने के दाम, अब 10 ग्राम सोने के लिए देने पड़ेंगे इतने रुपये

फंड फ्लो पर दिख सकता है असर

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी शोध (खुदरा) प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा कि आने वाले वक्त में कोषों का प्रवाह अस्थिर हो सकता है. खासतौर से अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद. आंकड़ों के मुताबिक 1-23 जून के दौरान एफपीआई ने भारतीय शेयरों में शुद्ध रूप से 30,664 करोड़ रुपए का निवेश किया.

ये भी पढ़ेंPF Account को ट्रांसफर करने में आ रही है दिक्कत, जानें ऑनलाइन अकाउंट ट्रांसफर करने के स्टेप्स

सेंसेक्स में 405 अंकों की गिरावट

शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच पिछले सप्ताह शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनियों में छह का बाजार पूंजीकरण कुल मिलाकर 1,02,280.51 करोड़ रुपए घट गया. इस दौरान सबसे अधिक नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ. पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स 405.21 अंक या 0.63 फीसदी गिर गया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top