Weather Update Today: इस बार जून महीने में पिछले 10 साल की तुलना में सबसे ज्यादा दिन बारिश हुई है. अभी भी महीने में दो दिन बचे हैं और मौसम विभान ने इस दौरान भी बारिश की संभावना जताई है.
Weather Update Today: 29 जून को सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) इलाके में बारिश पड़ रही है. मौसम विभाग (IMD) की माने तो दिल्ली में अबतक 15 दिन बारिश हो चुकी है और अभी भी जून महीने के खत्म होने के 2 दिन बचे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिन भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी दिल्ली में बारिश का पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. इस बार जून महीने में पिछले 10 साल की तुलना में सबसे ज्यादा दिन बारिश हुई है. अभी भी महीने में दो दिन बचे हैं और मौसम विभान ने इस दौरान भी बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें– शुगर, हार्ट, BP, आंख, कान, गला और मल्टी-विटामिन की 51 Medicine पर राहत, सरकार ने Fix किए रीटेल दाम
Delhi में हो रही सुबह से बारिश
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज सुबह से लगातार बारिश देखने को मिल रही है. दिल्ली और आसपास के इलाके में काले बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं भी चल रही हैं. मौसम विभाग में आज बारिश को लेकर के अलर्ट भी जारी किया है.
इस बार जून में भले झमाझम बारिश कम देखने को मिली हो, लेकिन पिछले एक दशक के दौरान यह सबसे अधिक दिन बारिश वाला दिन है. जून में अभी तक 15 दिन बारिश हो चुकी है. इससे पहले 2020 में 13 दिन बारिश हुई थी. जून के दोनों दिन अभी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़ें– चांद पर बढ़ेगी भारत की धमक, Chandrayaan-3 के लॉन्चिंग की तारीख का ऐलान
गुजरात के इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
गुजरात के लगभग सभी हिस्सों में मॉनसून पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने गुजरात में अगले 5 दिनों के दौरान भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा दक्षिण गुजरात के नवसारी और वलसाड में अगले 3 दिनों तक रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा दमन और दादरा नागर हवेली में भी भारी बारिश देखने को मिलेगी.
ये भी पढ़ें– सड़क पर बदतमीजी करने वाले शख्स को दो बहनों ने बेल्ट से पीटा, Video देख लोग बोले- और मारो…
दूसरे राज्यों का क्या है हाल?
मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्व उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पूर्व राजस्थान, पश्चिम राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्व मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है.