All for Joomla All for Webmasters
समाचार

परिवार को बताए बिना लिव-इन रिलेशन पर रोक, 2 शादियां, हलाल-इद्दत भी बंद, जानें उत्‍तराखंड UCC में क्‍या है खास

Uttarakhand Uniform Civil Code key points: उत्‍तराखंड समान नागरिक संहिता (UCC) कानून का ड्राफ्ट तैयार हो गया है. जल्‍द ही इसे सरकार को सौंप दिया जाएगा, जिसके बाद इसे कानूनी रूप देन की कवायद शुरू की जाएगी.

नई दिल्‍ली. उत्‍तराखंड सरकार द्वारा लाए जा रहे समान नागरिक संहिता (UCC) कानून की रूपरेखा  तैयार हो गई है. राज्‍य सरकार के कानून के मसौदे के तहत लड़कियों के लिए शादी की उम्र को बढ़ाकर 18 से 21 साल कर दिया गया है. राज्‍य में शादी का पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. लिव-इन रिलेशन में रहने वाले कपल बिना परिवार को इसकी जानकारी दिए ऐसा नहीं कर पाएंगे. उत्‍तराखंड के लिए मसौदा तैयार करने वाली जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई (रिटायर्ड) का कहना है कि ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. जल्‍द ही इसे राज्‍य सरकार को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें10 करोड़ का बंगला, 52 करोड़ का फंड, जन्म लेते ही लाडली लक्ष्मी पर हुई धनवर्षा! नाना जी ने दिया इतना महंगा नेग

उत्‍तराखंड समान नागरिक संहिता (UCC) के मसौदे के तहत हलाला और इद्दत जैसी कुरीतियों को समाप्‍त कर दिया गया है. आमतौर पर मुस्लिम धर्म में शादी टूटने की स्थिति में इन प्रथाओं को अमल में लाया जाता है. राज्‍य में सभी धर्म के लोगों के लिए केवल कानून के माध्‍यम से तलाक लेना अनिवार्य होगा. बताया गया कि देश में अब केवल एक ही शादी की इजाजत होगी. चाहे पुरुष/महिला किसी भी धर्म के क्‍यों ना हो, उन्‍हें बिना तलाक लिए एक वक्‍त में दो पत्‍नी/पति रखने की इजाजत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें राहुल गांधी मणिपुर में हिंसा के बीच मोइरांग पहुंचे, राहत शिविरों में प्रभावित लोगों से की मुलाकात

#WATCH | It gives me immense pleasure to inform you that the drafting of the proposed Uniform Civil Code of Uttarakhand is now complete. The report of the expert committee along with the draft will be printed and submitted to the Government of Uttarakhand: Retd Supreme Court… pic.twitter.com/7RGqaZZtYk

— ANI (@ANI) June 30, 2023

ये भी पढ़ेंमानसून सत्र में पेश होगा UCC से संबंधित बिल? कानून मामलों की स्थाई समिति की 3 जुलाई को बैठक

उत्‍तराखंड के यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) कानून के मसौदे के तहत तलाक लेने की स्थिति में महिलाओं और पुरुषों को बराबरी का अधिकार दिया जाएगा. धर्म, जाति, पंथ के आधार पर भेदभाव किए बना महिलाओं और पुरुष के लिए तलाक लेते वक्‍त दिए गए तर्कों में समानता होगी. इतना ही नहीं, इस कानून के तहत उत्‍तरखंड में जनसंख्‍या नियंत्रण की भी योजना है. बताया गया कि नए समौदे में प्रत्‍येक कपल के लिए बच्‍चों की संख्‍या भी तय की गई है. यह कितनी होगी इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top