All for Joomla All for Webmasters
वित्त

खुशखबरी! छोटी बचत योजनाओं पर अब और ज्यादा ब्याज, जानिए सरकार ने किन स्कीम्स पर बढ़ाया इंटरेस्ट रेट

rupee

सरकार ने 2 साल के डिपॉडिट पर 0.10 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जबकि 5 वर्ष के रिकरिंग डिपॉजिट पर 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.

Small Savings Scheme Interest Rates: स्मॉल सेविंग स्कीम (Small Savings Scheme Interest rates) में निवेश करने वाले नागरिकों को सरकार ने खुशखबरी दी है. सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए कुछ योजनाओं पर इंटरेस्ट रेट बढ़ा दिया है. सरकार ने 2 साल के डिपॉडिट पर 0.10 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जबकि 5 वर्ष के रिकरिंग डिपॉजिट पर 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. सरकार ने यह बढ़ोतरी जुलाई-सितंबर की तिमाही के लिए की है.

ये भी पढ़ें– iShield: एक ही स्‍कीम में हेल्‍थ इंश्‍योरेंस के साथ मिलेगा लाइफ इंश्‍योरेंस, क्‍या है इस कॉम्‍बो प्रोडक्‍ट की खासियत?

हालांकि, सरकार ने पीपीएफ (Public Provident  Fund), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र,सीनियकर सिटीजन सेविंग स्कीम और सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.

वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी
वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, सबसे ज्यादा 0.3 प्रतिशत ब्याज पांच साल के आवर्ती जमा (आरडी) पर बढ़ाया गया है. इससे चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में आवृत्ति जमा धारकों को 6.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा जो अब तक 6.2 प्रतिशत था. ब्याज दरों की समीक्षा के बाद डाकघरों में एक साल की मियादी जमाओं (एफडी) पर ब्याज 0.1 प्रतिशत बढ़कर 6.9 प्रतिशत मिलेगा. वहीं, दो साल की मियादी जमा पर ब्याज अब 7.0 प्रतिशत होगा जो अब तक 6.9 प्रतिशत था.

ये भी पढ़ें– Pension Scheme: 50 लाख पेंशनर्स की हुई बल्ले-बल्ले, 3 जुलाई को सरकार ट्रांसफर करेगी पेंशन का पैसा

सरकार हर तिमाही में छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की समीक्षा करती है. पिछली बार सरकार ने अप्रैल-जून 2023 तिमाही के लिए अधिकांश स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में 70 बेसिस पॉइंट (बीपीएस) तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी.

Saving Schemes, FD Interest Rate, Saving Schemes Interest Rate, Interest Rate on Saving Schemes, Small saving schemes, PPF interest rate hike, sbi, small savings interest rates, ppf interest rate, post office savings schemes, scss, sukanya samriddhi account scheme, icici bank

फोटो साभार- मनीकंट्रोल

पिछली बार NSC पर बढ़ा था ब्याज
मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2023 के लिए सिर्फ एक छोटी बचत योजना (Small Savings Schemes Interest rate) की ब्याज दर में बदलाव हुआ था. तब 5 साल के राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) पर ब्याज 0.70 फीसदी बढ़ाकर 7.7 फीसदी कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें– Explained: कंज्यूमर्स और इंप्लायीज पर HDFC और HDFC Bank मर्जर का क्या हो सकता है असर, जानें-यहां

हालांकि, यह लगातार तीसरी तिमाही थी, जब छोटी बचत योजनाओं में से किसी स्कीम का इंटरेस्ट बढ़ाया गया है. इस बदलाव से पहले तक सबसे ज्यादा 8.2 फीसदी तक का ब्याज वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाओं (SCSS) पर मिल रहा था.

उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई को काबू में लाने के लिये पिछले साल मई से नीतिगत रेपो दर को 2.5 प्रतिशत बढ़ाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया है। इससे जमाओं पर भी ब्याज दरें बढ़ी हैं. हालांकि केंद्रीय बैंक ने पिछली दो मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर में कोई इजाफा नहीं किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top