वायरल

फंस गईं SDM ज्योति मौर्य! पति आलोक ने लगाया अब एक और गंभीर आरोप

अमित सिंह/प्रयागराज. सोशल मीडिया पर इन दिनों पीसीएस अफसर (SDM) ज्योति मौर्य और उनके पति का विवाद लगातार ट्रेंड कर रहा है. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने ज्योति के शिक्षा दीक्षा पर सवाल उठाया है. बता दें कि बीते दो दिनों से वायरल शादी कार्ड में पीसीएस ज्योति मौर्य को अध्यापिका बताया गया है. इसे लेकर पति आलोक ने न्यूज़ 18 लोकल पर बड़ा खुलासा किया है.

ये भी पढ़ें– Bhupesh Cabinet Meeting आज, MP के बाद छत्तीसगढ़ में भी संविदाकर्मियों को मिल सकती है बड़ी सौगात

उन्होंने बताया कि वायरल हो रहा शादी का कार्ड पूरी तरीके से फर्जी है. आलोक मोर्य ने कहा,  ‘2010 में हमारी और ज्योति की शादी हुई थी उस समय वो ग्रेजुएशन कर रहीं थी. वह किसी भी संस्थान में अध्यापिका पद पर नहीं थी. ऐसे में कोई कैसे बीए करते हुए अध्यापिका बन जाएगा. ज्योति और उनके पिता द्वारा रचा हुआ यह सुनियोजित षड्यंत्र है. ज्योति से सवाल पूछा जाना चाहिए कि 2010 में वह बीए कर रही थी या नहीं और उनकी नियुक्ति अध्यापिका के पद पर किस जगह हुई थी’.

ये भी पढ़ें– NCR को कोलकाता-मुंबई से जोड़ने की तैयारी, ग्रेटर नोएडा में भी दौड़ेगी ट्रेन

दहेज मामले में थाने पर अपना पक्ष रखेंगे आलोक प्रयागराज की देवप्रयागम कॉलोनी झलवा में रहने वाली ज्योति मौर्या ने धूमनगंज थाने में पति आलोक मौर्य समेत अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज करवाया है. मामले की जांच में विवेचक ने ज्योति और अन्य का पक्ष ले लिया है. वहीं पति आलोक समेत अन्य का पक्ष लेना बाकी है. धूमनगंज थाने में इसके लिए पुलिस ने उन्हें बुलाया है. मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि आलोक और उनके परिवार वाले फॉर्च्यूनर कार की मांग कर रहे थे. वहीं ब्लैकमेलिंग समेत अन्य मामले भी दर्ज किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंमहाकालेश्वर से वैष्णोदेवी तक, महज ₹16,600 में 10 दिनों का पैकेज, IRCTC दे रहा है मौका, कैसे करें बुकिंग

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि यूपी के प्रयागराज में एक सफाईकर्मी आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ज्योति बरेली में बतौर एसडीएम काम कर रही है. आलोक ने उनके खिलाफ पुलिस और न्यायालय तक में शिकायत की है. आलोक का आरोप है कि उन्होंने अपनी कमाई से पत्नी को पढ़ा कर पीसीएस अधिकारी बनाया, लेकिन एसडीएम बनते ही पत्नी उसे छोड़ना चाह रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top