बैंक के इस ई-ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले लोगों को संपत्ति के लिए अर्नेस्ट मनी (EMD) जमा करना होगा. इसके लिए KYC डॉक्यूमेंट्स भी दिखाना होगा. इसके लिए डिजिटल सिग्नेचर की आवश्यक्ता होगी. इतना करने के बाद व्यक्ति के पास ऑक्शन के लिए ईमेल आईडी पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाता है.
ये भी पढ़ें– Adani ने की एक और डील, ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म Trainman में 30% हिस्सेदारी खरीदी
अगर आप सस्ता घर खरीदना चाहते हैं तो पंजाब नेशनल बैंक आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. बैंक के इस ऑफर का लाभ कोई भी उठा सकता है. पीएनबी जल्द ही एक ई-ऑक्शन (PNB E-Auction) करने वाला है, जिसके तहत वो रेसिडेंशियल, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल, खेती से जुड़ी प्रॉपर्टी और सरकारी प्रॉपर्टी की नीलामी करेगा. इस ऑक्शन के बारे में पीएनबी ने ट्वीट कर जानकारी दी है. PNB का ये मेगा ऑक्शन 20 जुलाई 2023 को आयोजित होने वाला है. इससे पहले 6 जुलाई को भी पीएनबी ई-ऑक्शन कर चुका है.
ये भी पढ़ें– Gold Rule: घर में महिलाएं कितना गोल्ड ज्वैलरी रख सकती हैं ताकि इनकम टैक्स विभाग जब्त न करे, जानिए क्या कहता है नियम
क्यों हो रही है नीलामी?
ऐसे लोग जिन्होंने कर्ज के पैसे नहीं चुकाए हैं, उनसे पैसे निकालने के लिए पीएनबी उनकी संपत्ति को नीलाम करने जा रही है. यानी डिफॉल्ट प्रॉपर्टीज की नीलामी होने जा रही है. बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस ऑक्शन में 11,374 रेसिडेंशियल, 2,155 कमर्शियल, 1,133 इंडस्ट्रियल, 98 एग्रीकल्चरल, 34 सरकारी प्रॉपर्टीज की नीलामी करने वाली है. इस ऑक्शन में शामिल होने की चाहत रखने वाले लोग आधिकारिक वेबसाइट https://ibapi.in पर जानकारी ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Digital Rupee को लेकर आरबीआई का नया प्लान, CBDC को यूपीआई के साथ इंटरऑपरेबल बनाएगा रिजर्व बैंक
ऑक्शन का तरीका
बैंक के इस ई-ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले लोगों को संपत्ति के लिए अर्नेस्ट मनी (EMD) जमा करना होगा. इसके लिए KYC डॉक्यूमेंट्स भी दिखाना होगा. इसके लिए डिजिटल सिग्नेचर की आवश्यक्ता होगी. इतना करने के बाद व्यक्ति के पास ऑक्शन के लिए ईमेल आईडी पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाता है.
दरअसल, लोग लोन लेने के लिए बैंक के पास अनी रेसिडेंसियल या फिर कमर्शियल प्रॉपर्टी गारंटी के तौर पर रख देते हैं. ऐसे में जब वो व्यक्ति पैसे नहीं चुका पाता है तो बैंक उनकी संपत्ति को बेचकर अपनी रकम को वसूलती है.