All for Joomla All for Webmasters
टेक

BSNL 4G सर्विस हुई लॉन्च, ग्राहकों को मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट, एयरटेल और Vi से होगी कड़ी टक्कर

BSNL

BSNL ने अमृतसर में 4G सर्विस लॉन्च कर दी है. कंपनी की नई सेवा से लोगों को सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड और बेहतर एक्सपीरिएंस मिलने की उम्मीद है. बीएसएनएल के इस कदम से भारत में मौजूद बाकी टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है.

BSNL 4G Launch: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने एयरटेल, वोडाफोन आइडिया जैसी दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर देने की शुरुआत कर दी है. जैसा कि हम सब जानते हैं कि कंपनी के 4जी नेटवर्क को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है, अब इसे लेकर लोगों का इंतज़ार खत्म हो गया है. BSNL ने अपने 4G नेटवर्क का सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया है, और अपने ग्राहकों को बड़ी खुशी देते हुए 4G सर्विस को लॉन्च कर दिया है.

ये भी पढ़ें:- iPhone 15 Series: Apple अपकमिंग आईफोन के डिजाइन में करेगा बड़ा बदलाव, A17 बायोनिक चिपसेट के साथ होगी एंट्री

बीएसएनएल ने अपनी 4G सर्विस को सबसे पहले पंजाब के अमृतसर में लॉन्च किया है. हालांकि फिलहाल कंपनी ने 4G के बीटा ट्रायल को ही पेश किया है. इसका मतलब ये है कि शुरुआत में 4जी प्रीपेड सिम सिर्फ कुछ ही यूज़र्स को मिलेंगे, जिसके बाद नेटवर्क क्वालिटी को लेकर उनका फीडबैक लिया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर सभी के लिए रोलआउट करने से पहले अगर कुछ कमी हो तो उसे ठीक किया जा सके.

कंपनी ने अभी 4G नेटवर्क के लिए 200 लाइव नेटवर्क साइट को फिरोजपुर, पठानकोट और अमृतसर में उपलब्ध कराया है. BSNL के बीटा ट्रायल के बाद अब ये कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले कुछ महीनों में पूरे देश में 4जी सर्विस को पेश कर सकती है. बता दें कि BSNL का लक्ष्य है कि 2023 के आखिर तक देश के सभी हिस्सों में 4G सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें.

ये भी पढ़ें:- Gold Silver Price 17th July: सोना ₹154 और चांदी ₹419 हुआ सस्ता, चेक कर लें ताजा रेट्स

बीएसएनल पूरे देश में 1 लाख से ज्यादा 4G नेटवर्क को तैयार करेगी और इसके लिए टाटा समेत दूसरी कंपनियों को ऑर्डर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल ने सबसे बड़ा ऑर्डर टाटा को दिया है.

साल के आखिर तक हो जाएगा बड़ा अपडेट
पिछले महीने दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा था कि सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल अगले दो हफ्तों में 200 स्थानों पर 4जी सेवाओं की पेशकश करना शुरू कर देगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल नवंबर-दिसंबर तक बीएसएनएल के 4G नेटवर्क को उन्नत कर 5जी में बदल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:- OYO Success Story: दुनिया भर के लोगों का बजट एकमोडेशन के प्रति बदला नजरिया, पढ़ें OYO के फाउंडर की सफलता की कहानी

उन्होंने बताया था कि बीएसएनएल ने 4जी नेटवर्क की स्थापना के लिए टीसीएस और आईटीआई को 19,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का अग्रिम ऑर्डर दिया हुआ है. इन उपकरणों को देश भर में 1.23 लाख से अधिक जगहों पर लगाया जाएगा.

वैष्णव ने कहा, ‘बीएसएनएल जिस रफ्तार से नेटवर्क लगाएगा, उसे देखकर आप चकित हो जाएंगे. तीन महीने तक टेस्टिंग चलने के बाद हम एक दिन में 200 जगहों पर नेटवर्क लगाने लगेंगे’.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top