Go First को एक बार उड़ान भरते की इजाजत मिल गई है. डीजीसीए ने शर्तों के साथ गो फर्स्ट को उड़ान भरने की इजाजत दे दी है.
ये भी पढ़ें– EX-Dividend Stock: आज एक्स-डिविडेंड में बदलेंगे इन 15 कंपनियों के शेयर, निवेशकों के लिए बंपर कमाई का मौका
Go First को एक बार उड़ान भरते की इजाजत मिल गई है. डीजीसीए ने शर्तों के साथ गो फर्स्ट को उड़ान भरने की इजाजत दे दी है. DGCA ने Go के फिर से उड़ान भरने के प्रस्ताव को सशर्त स्वीकार किया है. ऑडिट के बाद Regulator का फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ें– Gold Silver Price on 20th July: बुलियन मार्केट में बढ़ी चमक, सोना ₹150 और चांदी ₹130 चढ़े; जानें ताजा भाव
जल्द शुरु होगी Go First
आधिकारिक बयान के मुताबिक, Go First को सभी जरूरी Formalities पूरी करने के बाद उड़ान भरने की इजाजत दे दी जाएगी.IRP द्वारा शर्त पूरी करने के बाद DGCA से फ़्लाइट शेड्यूल अप्रूवल लेना होगा. उसके बाद टिकट बुकिंग चालू होगी. बुकिंग के साथ ही Refund को लेकर भी कंपनी आगे बढ़ेगी.
कई महिनों से Go First हो रही थी कैंसिल
3 मई से लगातार एयरलाइन ने अपनी सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर रखा है, जो कि अब 30 जून, 2023 तक कैंसिल हो गई है. एयरलाइन ने इस बारे में ट्विटर पर भी ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें– PNB सस्ते में बेच रहा 12000 से ज्यादा मकान, मार्केट से कम रेट्स में मिलेगी प्रॉपर्टी
क्या है रिफंड के नियम
अगर कोई विमानन कंपनी फ्लाइट कैंसिल करती है तो वे अपने पैसेंजर्स को टिकट के 100 फीसदी रिफंड देती है. वहीं पैसेंजर्स की सिफारिश पर भी रिफंड की व्यवस्था की जाती है.
Go First के आधिकारिक ट्वीट के अनुसार अभी तक 23 जुलाई तक सभी फ्लाईट कैंसिल है.