All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

UP चुनाव से पहले सपा हुई मजबूत, BSP के 6 और BJP का 1 विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और मजबूत हो गई है. आज (शनिवार को) बीएसपी (BSP) के 6 और बीजेपी (BJP) का एक विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया है. बता दें कि बीसपी के विधायक असलम अली, सुषमा पटेल, असलम राईनी, मुज्तबा सिद्दीकी, हरगोविंद भार्गव और हाकिम लाल बिंद समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. इसके अलावा बीजेपी विधायक राकेश राठौर ने भी समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया.

बीजेपी अब मेरा परिवार भागता परिवार- अखिलेश यादव

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि मेरा परिवार भाजपा परिवार की जगह, अब मेरा परिवार भागता परिवार हो गया है. जनता में बहुत आक्रोश है. बहुत सारे लोग समाजवादी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं.

बीजेपी ने जनता को दिया धोखा- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के बहुत लोग हमारे साथ आना चाहते हैं. समय आने पर तस्वीर साफ होगी. कल बीजेपी के मंच से कहा गया कि 90 प्रतिशत संकल्प पत्र का काम पूरा कर लिया है. बाकी 2 महीने में पूरा हो जाएगा. मेरा कहना है कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र को कूड़ेदान में फेंक दिया है. कभी संकल्प पत्र का पन्ना बीजेपी ने नहीं पलटा. बीजेपी ने एक भी वादा पूरा नहीं किया. बीजेपी पर जनता ने भरोसा किया, बीजेपी ने जनता को उतना ही बड़ा धोखा दिया.

जान लें कि बीएसपी से समाजवादी पार्टी में शामिल हुए विधायक असलम राईनी श्रावस्ती की भिनगा विधान सभा सीट से विधायक हैं. असलम अली हापुड़ की धौलाना सीट से विधायक हैं. मुज्तबा सिद्दीकी प्रयागराज की प्रतापपुर सीट से विधायक हैं. वहीं हाकिम लाल बिंद प्रयागराज के हंडिया से विधायक हैं. इसके अलावा हरगोविंद भार्गव सीतापुर के सिधौली और सुषमा पटेल जौनपुर के मुंदरा बादशाहपुर से विधायक हैं. वहीं बीजेपी के राकेश राठौर सीतापुर की सदर सीट से विधायक हैं.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि मेट्रो ना झांसी में बनी, ना गोरखपुर में बनी. हमारी सरकार में जो मेट्रो बनी थी, उसी का काम बीजेपी सरकार धीरे-धीरे आगे बढ़ा रही है. इस बार जनता में आक्रोश है. किसी को न्याय नहीं मिल रहा है. सच बोलने पर सरकार कार्रवाई कर रही है. मीडिया के लोगों पर भी सच लिखने पर कार्रवाई हो रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top