Sensex Closing Bell: सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले मामूली रूप से 0.0100(0.0122%) प्रतिशत फिसलकर 82.2500 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। सोमवार को बाजार की तेजी में ऑटो, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों का योगदान रहा। निफ्टी में पावर स्टॉक्स में सबसे ज्यदा तेजी दिखी। इनमें एनटीपीसी टॉप गेनर रहा।
ये भी पढ़ें– Samsung निकला Apple से आगे! ला रहा है ‘गैलेक्सी रिंग’, जानिए कब होने जा रही है लॉन्च
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार पिछले दो दिनों की गिरावट के बाद एक बार फिर बढ़त के साथ बंद हुआ। सोमवार को सेंसेक्स 367.47 (0.56%) अंकों की बढ़त के साथ 66,527.67 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 107.75 (0.55%) अंक चढ़कर 19,753.80 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले मामूली रूप से 0.0100(0.0122%) प्रतिशत फिसलकर 82.2500 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। सोमवार को बाजार की तेजी में ऑटो, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों का योगदान रहा। निफ्टी में पावर स्टॉक्स में सबसे ज्यदा तेजी दिखी। इनमें एनटीपीसी टॉप गेनर रहा।
ये भी पढ़ें– Income Tax: फर्जी रेंट स्लिप के कारण लोगों को धड़धड़ मिल रहे नोटिस, छूट पाने के लिए आपके पास ये विकल्प