Bigg Boss OTT 2 : फिल्ममेकर महेश भट्ट ने हाल में बिग बॉस ओटीटी 2 में एंट्री की. इस दौरान उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया और साथ ही बेटी पूजा भट्ट से जुड़ी यादों को शेयर किया. उन्होंने बताया कि कैसे पूजा भट्ट परिवार का पेट भरने के लिए काम कर रही थीं.
मुंबई. ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि बिग बॉस ने पूरे घर को बीबी होटल में तब्दील में कर दिया है. इस दौरान कंटेस्टेंट्स की फैमिली से कोई सदस्य कुछ समय बिताने के लिए बीबी होटल में आ रहा है. अब तक बिग बॉस के बीबी होटल में अविनाश सचदेव (AvinaSh Sach की मां पूजा सचदेव, मनीषा रानी के पिता मनोज कुमार चांडी और अभिषेक मल्हान की मां डिंपल मल्हान आ चुकी हैं. लेकिन ‘बिग बॉस ओटीटी 24’ इंटू 7 लाइव सेशन में देखा गया कि घर में बिग बॉस के बीबी होटल में पूजा भट्ट के पापा और फिल्ममेकर महेश भट्ट ने एंट्री की.
ये भी पढ़ें– Dream Girl 2 Poster: ‘ड्रीम गर्ल 2’ के नए पोस्टर ने लगाया ट्रैफिक जाम, देखें आशिकों की लाइन
महेश भट्ट को देख घर में देख पूजा भट्ट इमोशनल होते हुए दिखाई दीं. बेटी पूजा से मिलने के बाद महेश भट्ट ने घरवालों के सामने अपनी और पूजा की बॉन्डिंग के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि जब वह संघर्ष कर रहे थे, तब पूजा उनके लिए सपोर्टिंग पिलर बनी थीं. पूजा ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया था.
महेश भट्ट के पास नहीं थे 1500 रुपए
महेश भट्ट ने पूजा के जन्म के बारे में याद किया. उन्होंने बताया कि उनकी 20 साल की उम्र में ही किरण भट्ट से शादी हो गई थी और 23 साल की छोटी उम्र में पूजा के पिता बन गए. उन्होंने याद किया कि कैसे पूजा के जन्म के समय उन्हें कई आर्थिक तंगियों से गुजरना पड़ा था. उन्हें 1500 रुपये का इंतजाम करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें– Jawan Song Zinda Banda: शाह रुख खान के पहले गाने ने मचा दिया धमाल, यूट्यूब पर 21 घंटे में बनाया रिकॉर्ड
पूजा भट्ट ने किया भट्ट फैमिली को सपोर्ट
महेश भट्ट ने कहा कि उन्हें याद है कि जब उन्होंने पहली बार पूजा को देखा था, तो वह गुस्से में लग रही थी, और उन्हें लगा कि पूजा का जन्म उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए हुआ है. उन्होंने पूजा भट्ट की भी तारीफ की और खुलासा किया कि उनके संघर्ष के दौर में, पूजा आगे बढ़ रही थीं और परिवार को सपोर्ट कर रही थीं.
ये भी पढ़ें– Big Boss OTT 2: 11 साल की शादी टूटने पर पूजा भट्ट का छलका दर्द, तलाक पर कही ये बात
घर चलान के लिए पूजा भट्ट ने शुरू की थी मॉडलिंग ः महेश भट्ट
महेश भट्ट ने कहा कि पूजा ने मॉडलिंग में अपना करियर बनाना शुरू किया. कई विज्ञापनों के लिए ऑडिशन भी दिया. मॉडलिंग की दुनिया में पूजा को सफलता मिली और उन्होंने कठिन दिनों में उनका घर चलाया. बता दें, मॉडलिंग करने के कुछ समय के बाद, पूजा ने 1989 में आई फिल्म ‘डैडी’ से अभिनय की शुरुआत की. फिल्म को खुद महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था.