नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के थलाइवी कहे जाने वाले अभिनेता रजनीकांत हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर घर आ गए हैं। कुछ दिन पहले ही रजनीकांत को चेन्नई के कावेरी अस्प ताल में भर्ती करवाया गया था। अभिनेता को कैरोटिड आर्टरी (Carotid Artery Revascularization (CAR) की समस्या बताई गई थी जिसके लिए अभिनेता की एक छोटी सी सर्जरी की गई थी। सर्जरी के बाद रजनीकांत करीब दो-तीन दिन हॉस्पिटल में एडमिट रहे, फिर रविवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।
घर आने के बाद एक्टर ने अपने फैंस के लिए ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में रजनीकांत काफी बेहतर नज़र आ रहे हैं। तस्वीर में एक्टर अपने घर के मंदिर के सामने खड़े नज़र आ रहे हैं। इस दौरान एक्टर का चेहर नज़र नहीं आ रहा है उनकी सिर्फ बैक नज़र आ रही है और अभिनेता मंदिर की तरफ देख रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है ‘घर वापस आ गया’। इसके साथ रजनीकांत ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी शेयर की है। देखें तस्वीर।
बता दें कि हाल ही में रजनीकांत को सोमवार को ही उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया है। हिंदी सिनेमा में योगदान के लिए रजनीकांत को ये सम्मान दिया गया है। बुधवार को उन्हों ने दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। राष्ट्रिपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए रजनीकांत (Rajinikanth) ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा था कि वह उनकी शुभकामनाएं पाकर बेहद खुश हैं। इस दौरान रजनीकांत की पत्नी लता रजनीकांत भी उनके साथ मौजूद थीं।
बताते चलें कि रजनीकांत के राजनीति में आने की खबरें भी आ चुकी हैं, हालांकि उन्होंने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया था। एक्टर का कहना था कि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण वह राजनीति में दाखिल नहीं होंगे।