भारतीय टीम को मौजूदा दौरे पर सीरीज में पहली बार किसी पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. विंडीज ने पहले टी20 में भारतीय टीम को 150 रन बनाने से रोक दिया. हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बताया है कि उनकी टीम से कहां गलती हुई.
नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम को मेजबान विंडीज (IND vs WI) के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. मैच के बाद पंड्या ने बताया कि उनकी टीम से गलती कहां हुई. टीम इंडिया 150 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई. मौजूदा दौरे पर भारत ने इससे पहले टेस्ट और वनडे सीरीज में जीत से शुरुआत की थी. 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ रही है. पंड्या का कहना है कि युवा टीम है, इसलिए गलतियां तो होंगी ही.
ये भी पढ़ें– टीम इंडिया के लिए बुरी खबर! एशिया कप से बाहर हो सकते हैं 2 धाकड़ बल्लेबाज, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
विंडीज की ओर से रखे गए 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. तारीफ करनी होगी विंडीज के गेंदबाजों की जिन्होंने इस स्कोर को सफलतापूर्व बचाव किया. अनुभवी जेसन होल्डर की अगुआई में विंडीज के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी कर भारतीय स्टार्स को गलती करने पर मजबूर किया.
ये भी पढ़ें– BCCI के सामने झुका PCB, 15 अक्टूबर नहीं अब इस तारीख पर होगा भारत-पाक मैच! WC का नया शेड्यूल जल्द
‘तब लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो जाता है’
पहला टी20 मैच हार के बाद हार्दिक पंड्या ने कहा, ‘ हमने मैच में कुछ गलतियां की जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा. युवा टीम है इसलिए गलतियां तो होंगी ही. हम एक साथ आगे बढ़ रहे हैं. पूरा मैच हमारी कंट्रोल में था जो सकारात्मक पहलू है. टी20 क्रिकेट में यदि आप विकेट गंवाते हैं तो लक्ष्य को हासिल कर कठिन हो जाता है. हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ. कुछ ऐसे शॉट्स होते हैं जो मैच का दिशा बदल देते हैं लेकिन विकेट गिरने पर लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो जाता है.’
ये भी पढ़ें– केवल विश्व कप में जगह पक्की करने के लिए नहीं खेल रहा हूं: शार्दुल ठाकुर
‘तिलक निडर होकर खेलता है’
टीम इंडिया की ओर से डेब्यूटेंट तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 39 रन की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव 21 रन बनाकर आउट हुए वहीं कप्तान पंड्या ने 19 रन का योगदान दिया. पंड्या ने डेब्यूटेंट मुकेश कुमार और तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की. बकौल पंड्या, ‘ पिछले 2 सप्ताह से मुकेश विंडीज में हैं. तीनों फॉर्मेट में उन्होंने यहां डेब्यू किया. वह वास्तव में अच्छे हैं. दिल से वह टीम के लिए योगदान देते हैं. तिलक ने जिस तरह से पारी की शुरुआत की, यह देखकर अच्छा लगा. वह निर्भीक होकर खेलता है. ‘