Concord Biotech IPO: कंपनी के पास फर्मेंटेशन बेस्ड APIs में वॉल्यूम के हिसाब से 2022 में 20% से ज्यादा मार्केट शेयर रहा. यह इम्यूनोसप्रेसेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल, ऑन्कोलॉजी, एंटीफंगल से जुड़े प्रोडक्ट बनाती है.
Concord Biotech IPO:बायो फार्मा कंपनी का IPO आज (4 अगस्त) से खुल गया है. निवेशक इसमें 8 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं. DRHP फाइलिंग के मुताबिक IPO में 705 से 741 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया गया है. कंपनी IPO के जरिए 1551 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. पब्लिक इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल यानी OFS है. NSE और BSE पर शेयर की लिस्टिंग 18 अगस्त तक हो सकती है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Concord Biotech IPO पर बुलिश सलाह दी है.
ये भी पढ़ें– ₹390 से टूटकर ₹18 पर आ गया यह एनर्जी शेयर, अब कंपनी जुटाएगी ₹1800 करोड़ फंड, क्या बढ़ेगा भाव?
Concord Biotech IPO
तारीख: 4 – 8 अगस्त
प्राइस बैंड: 705-741 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 20 शेयर
इश्यू साइज: 1551 करोड़ रुपए
अलॉटमेंट: 11 अगस्त
लिस्टिंग: 14 अगस्त
Anil Singhvi on Concord Biotech IPO
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Concord Biotech IPO में छोटे लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगाया जा सकता है. निवेशक इसमें लंबी अवधि के लिए भी निवेश कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रोमोटर्स अनुभवी हैं. Concord Biotech में राकेश झुनझुनवाला ग्रुप का भी निवेश है. एंकर बुक भी बेहतर है.
ये भी पढ़ें– अनिल अंबानी को जिस कंपनी ने किया कंगाल, अब निवेशकों को कर रही मालामाल, शेयर में आई तूफानी तेजी
अनिल सिंघवी ने कहा कि चुनिंदा API प्रोडक्ट्स में Concord Biotech लीडरशिप पोजीशन में है. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छे हैं. हालांकि, चीन से इंपोर्ट और अमेरिकी को एक्सपोर्ट चिंताजनक है. डेटर्स और वर्किंक कैपिटल काफी ज्यादा है. वैल्युएशंस भी ठीकठाक हैं.
Concord Biotech का कारोबार
Concord Biotech भारतीय बायो फार्मा कंपनी है. इसकी शुरुआत 1984 में ‘सर्वोमेड फार्मास्यूटिकल्स प्रा. लि.’ के नाम से हुई थी. फिर साल 2001 में नाम बदलकर ‘कॉनकॉर्ड बायोटेक लि.’ कर दिया गया. चुनिंदा फर्मेंटेशन बेस्ड APIs की दिग्गज ग्लोबल डेवलपर और मैन्युफैक्चरर है. कंपनी भारत, अमेरिका, यूरोप और जापान समेत 70 से ज्यादा देशों को सप्लाई करती है.
ये भी पढ़ें– निवेशकों के लिए कमाई का सुनहरा मौका, आज खुल गया SBFC Finance का आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड के साथ सभी डिटेल
गुजरात में 3 प्लांट और 2 R&D यूनिट्स
Concord Biotech के पास फर्मेंटेशन बेस्ड APIs में वॉल्यूम के हिसाब से 2022 में 20% से ज्यादा मार्केट शेयर रहा. यह इम्यूनोसप्रेसेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल, ऑन्कोलॉजी, एंटीफंगल से जुड़े प्रोडक्ट बनाती है. 30 जून 2023 तक के डीटेल्स के मुताबिक कंपनी के पोर्टफोलियो में 57 ब्रांड और 77 प्रोडक्ट्स (23 APIs, 53 फॉर्मूलेशन) शामिल हैं. 31 मार्च 2023 तक कंपनी के पास गुजरात में 3 प्लांट और 2 R&D यूनिट हैं.