All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब लैपटॉप, टैबलेट और कंप्यूटर आयात होकर नहीं आएंगे

Computers and Technology

Laptop Import Ban: केंद्र सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट, पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. गुरुवार को सरकार की ओर से एक नोटिफिकेशन में यह जानकारी दी गई.

नई दिल्ली. केंद्र की मोदी सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े आइटम को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है. सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर (USSF) कंप्यूटर और सर्वर के आयात पर सुरक्षा कारणों से और घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की जरूरत को देखते हुए ‘अंकुश’ लगा दिया है.

इससे चीन और दक्षिण कोरिया जैसे देशों से इन वस्तुओं का आयात घटेगा. आयात अंकुश तत्काल प्रभाव से लागू है. किसी उत्पाद के आयात को अंकुश की श्रेणी में डालने का मतलब है कि उनके आयात के लिए लाइसेंस या सरकार की अनुमति अनिवार्य होगी.

ये भी पढ़ेंiPhone की June तिमाही में हुई रिकार्ड तोड़ बिक्री, Tim Cook ने बताया ‘भारत से मिला प्यार’

नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन अंकुश को लगाने के पीछे वैसे तो कई कारण हैं लेकिन प्रमुख कारण ‘हमारे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना’ है. अधिकारी ने कहा कि देश में इंटरनेट की पैठ अब ज्यादा व्यापक रूप से बनती जा रही है और इसे देखते हुए भारतीय नागरिकों को ऐसे परिवेश की जरूरत है, जहां उनका डेटा ऐसी मशीनों या उपकरणों के समक्ष न पहुंचे, जिनसे उन्हें सुरक्षा संबंधी जोखिम हों. उन्होंने कहा, “कुछ उपकरणों में सुरक्षा संबधी दिक्कतें हो सकती हैं और इनसे संवेदनशील और व्यक्तिगत जानकारी जोखिम में पड़ सकती है. हमने ऐसी कुछ वस्तुओं पर कार्रवाई की है.”

नोटिफिकेशन जारी
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ फॉरेन ट्रेड (DGFT) ने गुरुवार को जारी नोटिफिकेशन में कहा कि शोध एवं विकास, परीक्षण, बेंचमार्किंग, मूल्यांकन, मरम्मत और उत्पाद विकास के उद्देश्य से प्रति खेप अब 20 वस्तुओं तक आयात लाइसेंस की छूट रहेगी. अधिसूचना में कहा गया, ‘‘लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर और सर्वर के आयात को तत्काल प्रभाव से ‘अंकुश’ की श्रेणी में डाल दिया गया है.’’

ये भी पढ़ें– Business Idea: महिलाएं घर बैठे शुरू करें ये आसान बिजनेस, होगी तगड़ी कमाई

सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और यह कदम विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों के अनुपालन के तहत उठाया गया है. नोटिफिकेशन में कहा गया कि माइक्रो कंप्यूटर, बड़े कंप्यूटर और कुछ डाटा प्रोसेसिंग मशीनों को भी आयात अंकुश की श्रेणी में रखा गया है. इसमें कहा गया कि वैध लाइसेंस होने पर इन प्रोडक्ट्स के आयात की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, ये अंकुश बैगेज नियम के तहत लागू नहीं होंगे.

डाक या कूरियर से मंगाए जाने वाले उत्पाद पर नियम में छूट
नोटिफिकेशन में कहा गया, ‘‘एक लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए खरीदे गए, डाक या कूरियर से मंगाए जाने वाले उत्पाद पर आयात लाइसेंस की अनिवार्यता की छूट रहेगी. ऐसे मामलों में लागू शुल्क का भुगतान कर आयात किया जा सकता है.’’

शोध संस्थान ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत का चीन से 65 फीसदी आयात सिर्फ 3 उत्पाद समूहों… इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनरी और जैविक रसायन तक सीमित है. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत अपनी दैनिक जरूरतों और औद्योगिक उत्पादों मसलन मोबाइल फोन, लैपटॉप, कलपुर्जे, सौर सेल मॉड्यूल और आईसी के लिए चीन पर काफी हद तक निर्भर है.

ये भी पढ़ें– न कैश न कार्ड अब दिल्‍ली मेट्रो में फोन से खरीदें टोकन, स्‍मार्ट कार्ड कराएं रीचार्ज, शुरू हुई यूपीआई पेमेंट की सुविधा

सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहन देने के लिए कई कदम उठाए हैं. भारतीय बाजार में बिकने वाले प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड में एचसीएल, सैमसंग, डेल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, एसर, एप्पल, लेनोवो और एचपी शामिल हैं. भारत ने 2022-23 में लैपटॉप सहित 5.33 अरब डॉलर मूल्य के पर्सनल कंप्यूटर का आयात किया है. 2021-22 में यह आंकड़ा 7.37 अरब डॉलर रहा था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top