Dhanteras 2021 Wishes: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है और इस साल धनतेरस 2 नवंबर, मंगलवार के दिन पड़ रहा है.
Dhanteras 2021 Wishes: दिवाली से पहले धनतेरस का त्योहार आता है जो कि (Happy Dhanteras) कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिना मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी अपने साथ अमृत का कलश व आयुर्वेद (Dhanteras Shubhkamna Sandesh) लेकर प्रकट हुए थे. जिसके बाद से दिवाली (Diwali 2021) से पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. भगवान धनवंतरी को आयुर्वेद व औषधि का जनक भी कहा जाता है. धनतेरस (Dhanteras Wishes) के दिन लोग सोने-चांदी के आभूषण व कोई नया सामान (Dhanteras Wishes Message 2021) घर में लेकर आते हैं. इस दिन कुबेर की पूजा की जाती है और घर में धन-धान्य व सुख-शांति की कामना की जाती है. इस साल धनतेरस का त्योहार 2 नवंबर, मंगलवार को पड़ रहा है और इस दिन आप अपने दोस्तों और प्रियजनों को शुभकामना संदेश भेजते है
Dhanteras 2021 Wishes
– प्रगति पर आपका कारोबार हो,
घर में सुख शांति का विस्तार हो,
हर संकट का नाश हो ऐसा आपका,
धनतेरस का त्योहार हो.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
– दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो, माँ लक्ष्मी जी
की कृपा बनी रहे आप पर, इस धनतेरस पर
आप बहुत धनवान हो. हैप्पी धनतेरस
– लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बढ़े, इतना अधिक काम होगा,
घर, परिवार, समाज में बनोगे सरताज.
धनतेरस की एडवांस में शुभकामनाएं
– खुशियों की सौगात हो,
मां लक्ष्मी का आगाज हो,
ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो
धनतेरस की शुभकामनाएं
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
Happy Dhanteras 2021
– महालक्ष्मी का हाथ हो
धन दौलत की बरसात हो,
रहे न दरिद्र कोई धरा पर
ऐसा ही आशीर्वाद हो…
धनतेरस की शुभकामनाएं