All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

शॉपिंग पर निकला LIC, 8000 करोड़ में खरीद लिए ऐसे-ऐसे शेयर, जहां पैसे लगाने में कांप रहे बड़े-बड़ों के हाथ

lic

LIC Investment: 30 जून, 2023 तक एलआईसी की कुल होल्डिंग 11.16 लाख करोड़ रुपये है. कंपनी ने सबसे ज्‍यादा पैसा फाइनेंशियल शेयर्स में लगाया है. इस सेक्‍टर में एलआईसी ने 2.88 लाख करोड़ रुपये निवेश किए हैं.

ये भी पढ़ें–  Delhi Metro: मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के सड़क का हुआ सौंदर्यीकरण, देखें खूबसूरत तस्वीरें

नई दिल्‍ली. भारत के सबसे बड़े संस्थागत निवेशक भारतीय जीवन निगम (LIC) ने अब ‘डर के आगे जीत है’ को अपना मूल मंत्र बना लिया है. यही कारण है कि एलआईसी ने दलाल स्ट्रीट के सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी क्षेत्रों में से एक में कदम रखा है. एलआईसी ने जून तिमाही में उस सेक्‍टर में हजारों करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिस सेक्‍टर में पैसा लगाने में बड़े-बड़े निवेशकों के हाथ कांप रहे हैं. वह सेक्‍टर है- आईटी सेक्‍टर. अमेरिका में मंदी के डर, कंपनियों के गिरते प्रॉफिट और आय के कारण फिलहाल संस्‍थागत निवेशक आईटी कंपनियों के शेयरों में पैसा न लगाने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं.

लेकिन, जून तिमाही में भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने बोल्‍ड स्‍टेप उठाया है. एलआईसी ने भारत की दिग्‍गज आईटी कंपनियों में 8,000 करोड़ रुपये निवेश किए हैं. प्राइम डेटाबेस की रिपोर्ट के मुताबिक, एलआईसी ने इंफोसिस में 3,636 करोड़ रुपये, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में 1,973 करोड़ रुपये, टेक महिंद्रा में 1,468 करोड़ रुपये और एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 979 करोड़ रुपये लगाकर शेयर खरीदे हैं. जून तिमाही में एलआईसी के मुनाफे में 14 गुना वृद्धि हुई है. जून तिमाही में एलआईसी ने बजाज ऑटो के 1,932 करोड़ रुपये मूल्‍य के शेयर बेच दिए.

ये भी पढ़ें–  ‘मणिपुर महीनों से जल रहा, लोग मारे जा रहे, रेप हो रहे, लेकिन पीएम मोदी हंस रहे थे’; राहुल का पलटवार

क्‍यों रिस्‍क उठा रहा है एलआईसी
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, वेल्‍थमिल्‍स सिक्‍योरिटीज के क्रांथी बाथिनी का कहना है कि एलआईसी की इनवेस्‍टमेंट अप्रोच लॉन्‍ग टर्म फिलॉसफी पर आधारित है. क्रांथी ने कहा, “ग्‍लोबल माइक्रो चैलेंजेज के बावजूद, एलआईसी के लिए वेल्‍यूएशन अपीलिंग फैक्‍टर रहा है.”

शेयर बाजार में एलआईसी ने लगाए हैं 11.16 लाख करोड़ रुपये
30 जून, 2023 तक एलआईसी की शेयर बाजार में कुल होल्डिंग 11.16 लाख करोड़ रुपये है. कंपनी ने सबसे ज्‍यादा पैसा फाइनेंशियल शेयर्स में लगाया है. इस सेक्‍टर में एलआईसी ने 2.88 लाख करोड़ रुपये निवेश किए हैं. इसी तरह एफएमसीजी कंपनियों में एलआईसी का निवेश 1.29 लाख करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें–  Nitu Singh News: ‘राहुल गांधी 50 साल की बूढ़ी महिला को फ्लाइंग किस क्यों करेंगे’, कांग्रेस MLA के बयान पर बवाल | Rahul Gandhi Flying Kiss

आईटी कंपनियों के शेयरों में देश के सबसे बड़े बीमाकर्ता ने 14,671 करोड़ रुपये लगाए हैं. एलआईसी अपने कुल फंड में से केवल 30 फीसदी ही शेयर बाजार में लगा सकता है. 2021 तक यह लिमिट 10 फीसदी ही थी. इस 30 फीसदी सीमा के अलावा भी शेयर मार्केट में पैसा लगाने को लेकर एलआईसी पर कुछ और बंदिशें भी है. यह किसी भी व्यक्तिगत कंपनी को अपने निवेश योग्य धन का 10 प्रतिशत से अधिक आवंटित नहीं कर सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top