Petrol और Diesel की कीमतें बढ़ने का सीधा असर महंगाई पर पड़ता है. आपको भले ही पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के आसपास मिल रहा हो, लेकिन हमारे पड़ोस में एक ऐसा देश भी है, जहां इसके लिए लोगों को 290 रुपये से ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं.
भारत में आप पेट्रोल (Petrol) की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं. यहां देशभर में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के आसपास बनी हुई हैं. मुंबई 111 रुपये और औरंगाबाद में करीब 113 रुपये लीटर पेट्रोल मिल रहा है. देश में पेट्रोल की इन कीमतों से हर आम और खास परेशान हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान का क्या हाल है. भारत से एक दिन पहले आजाद हुआ पाकिस्तान (Pakistan) बर्बादी की कगार पर है और वहां हर स्तर पर मिसमैनेजमेंट नजर आता है. पेट्रोल की कीमतें ऐसी हैं कि सिर चकरा जाए.
जी हां, पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतें 290.45 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई हैं. देश के वित्त मंत्री ने मंगलवार 15 अगस्त को नई कीमतों की घोषणा की. अगस्त के महीने में यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. बढ़ोतरी भी कोई ऐसी-वैसी नहीं, बल्कि पूरे 17.50 रुपये प्रति लीटर की की गई है. पाकिस्तान में यह बढ़ी हुई कीमतें आज यानी बुधवार 16 अगस्त से लागू हो गई हैं.
ये भी पढ़ें– क्रूड ऑयल में जारी उतार-चढ़ाव के बीच तेल पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानें- आपके शहर में आज क्या हैं ऑयल के रेट?
हाई स्पीड डीजल और भी महंगा
ऐसा नहीं है कि सिर्फ पेट्रोल की कीमतों में ही आग लगी है. बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में हाई स्पीड डीजल के दाम भी रॉकेट पर सवार हैं. पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने मंगलवार को जब पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी की घोषणा की तो इसमें हाईस्पीड डीजल के दाम 20 रुपये तक बढ़ा दिए. इस ताजा बढ़ोतरी के बाद विदेशी कर्ज और आतंकवादियों पर धन लुटाकर कंगालिस्तान बने पाकिस्तान में हाईस्पीड डीजल केदाम 293.40 रुपये हो गए.
ज्ञात हो कि इसी महीने की शुरुआत में भी पाकिस्तान में पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में बढ़ोतरी की गई थी. उस समय बताया गया था कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ समझौते में निर्धारित राजकोषीय उद्देश्यों को पूरा करने के लिए डीजल और पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि की गई है, सरकार के इस फैसले से पाकिस्तान में महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: पटना से लेकर नोएडा तक बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के रेट, देखें आपके शहर में कितनी बदली कीमत
भारतीय मुद्रा में सस्ता पेट्रोल
हालांकि, जब भारतीय रुपये से इसकी तुलना करें तो पाकिस्तान में अब भी पेट्रोल और डीजल के दाम भारत से कम ही हैं. क्योंकि एक पाकिस्तानी रुपये की भारतीय मुद्रा में कीमत सिर्फ .29 रुपये है. इस लिहाज से पाकिस्तान में कीमत भारतीय मुद्रा में सिर्फ 82.79 रुपये प्रति लीटर ही है.