जयपुर न्यूज: चौमूं के अमरसर से बड़ी खबर सामने आई है. स्कूल के बच्चों से भरी जीप बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में 12 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए. वहीं एक 7 साल की मासूम बालिका की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें – Gadar 2: सनी देओल को पर्दे पर देख चिल्लाने लगे कार्तिक, शेयर किया हैंडपंप सीन का वीडियो
जयपुर न्यूज: जयपुर ग्रामीण के अमरसर थाना इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया. अमरसर थाना इलाके के शिवसिंहपुरा के पास स्कूल के बच्चों से भरी एक जीप अचानक बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में एक दर्जन से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए तो वहीं एक 7 साल की मासूम बालिका की मौत हो गई.
मृतका की पहचान अक्षिता के रूप में हुई‘
मृतका की पहचान अक्षिता के रूप में हुई है.मृतका शिवसिंहपुरा की रहने वाली थी. स्कूल जीप से सेपटपुरा में स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल की बताई जा रही है. जीप चालक आसपास के बच्चों को जीप में बिठाकर स्कूल लेकर जा रहा था कि अचानक शिवसिंहपुरा के पास जीप बेकाबू होकर पलट गई. वहीं मामले की सूचना मिलने पर अमरसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें – Munger News: ठांय… ठांय… ठांय, कॉलेज ग्राउंड में 50-60 युवकों ने मिर्जापुर के मुन्ना की तरह मनाया अपने दोस्त का बर्थडे
बच्चों को चौमूं के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया
सभी घायल बच्चों को चौमूं के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं जीप चालक की लापरवाही की बात भी सामने आ रही है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि जहां प्रदेश सरकार बाल वाहनियों को लेकर गंभीर है. तो वहीं स्कूल संचालक स्कूली बच्चों को लाने और ले जाने के लिए अवैध रूप से जीप का इस्तेमाल कर रहे हैं और सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन होगा?
ये भी पढ़ें – Gold Silver Price Today, 17 August: पटना में सोने की कीमत में भारी गिरावट, जानें चांदी का क्या है हाल
बता दें कि जीप चालक आसपास के बच्चों को जीप में बिठाकर स्कूल लेकर जा रहा था कि अचानक शिवसिंहपुरा के पास जीप बेकाबू होकर पलट गई. वहीं मामले की सूचना मिलने पर अमरसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.