मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे के बाद फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों (Zomato stock) में तेजी देखने को मिली थी. लेकिन एक बार फिर से ये स्टॉक दबाव में नजर आ रहा है. फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने जून 2023 तिमाही में टैक्स के बाद दो करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. मार्च 2023 की तिमाही और जून 2022 की तिमाही में कंपनी को क्रमशः 189 करोड़ और 186 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ था. जोमैटो के शेयर सात अगस्त, 2023 को 52 वीक के हाई लेवल 102.85 रुपये और 25 जनवरी, 2023 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 44.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
ये भी पढ़ें– Reliance: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की 21 अगस्त को बाजार में होगी लिस्टिंग, कंपनी ने कही ये बात
106 फीसदी हो चुका है रिकवर
हालांकि, ये स्टॉक अपने हालिया निचले स्तर से 106 फीसदी से अधिक की रिकवरी कर चुका है. जेएम फाइनेंशियल के अनुसार, कंपनी के कुछ प्री-आईपीओ शेयरधारकों (वीसी/पीई/चीनी निवेशकों) के साथ-साथ ब्लिंकिट के पूर्व शेयरधारकों द्वारा संभावित एग्जिट के आसपास बाजार की अटकलों के कारण शॉर्ट टर्म में जोमैटो के स्टॉक में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
देखने को मिल सकती है मुनाफावसूली
ब्रोकरेज ने कहा कि हालांकि हम सटीक अनुमान नहीं लगा सकते हैं कि ये शेयरधारक कब बाहर निकलना चाहेंगे, हम देख रहे हैं कि उनमें से कई पहले से ही बड़े मुनाफे पर बैठे हैं. हालांकि इसका एक बड़ा हिस्सा अप्राप्त है. इन निवेशकों के पिछले एक्शन से कुछ संकेत सुझाव है कि उनमें से कम से कम कुछ स्टॉक में हालिया तेजी के बाद मुनाफावसूली करने के लिए उत्सुक होंगे.
ये भी पढ़ें– Sensex Closing Bell: आईटी और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में कमजोरी से सेंसेक्स 202 अंक टूटा, निफ्टी 19310 पर
ट्रेड के लिए उपलब्ध हो सकते हैं शेयर
ब्रोकरेज ने आगे कहा कि शॉर्ट टर्म में जोमैटो के शेयरों का एक बड़ा हिस्सा ट्रेड के लिए उपलब्ध हो सकता है. इन सभी निवेशकों के पास मौजूद जोमैटो स्टॉक की कुल कीमत 18,000 करोड़ रुपये है. यहां तक कि अगर कोई यह मान ले कि वीसी/पीई/चीनी निवेशक हिस्सेदारी का केवल 50 प्रतिशत ही ट्रेड के लिए उपलब्ध होगा, तो कुल शॉर्ट टर्म आउटफ्लो जोमैटो के कुल आईपीओ के आकार का 9375 करोड़ रुपये के करीब हो सकता है.
ये भी पढ़ें– 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान, शेयरों की मची लूट
क्या करें निवेशक?
जेएम फाइनेंशियल ने कह कि हम सुझाव देते हैं कि लॉन्ग टर्म निवेशक इन लिक्विडिटी की घटनाओं का इस्तेमाल जोमैटो में एक बड़ी पोजिशन बनाने के लिए करें. क्योंकि यह न केवल भारत के ऑनलाइन फूड सर्विस बाजार पर एक मजबूत भूमिका प्रदान करता है, बल्कि ब्लिंकिट के अधिग्रहण के बाद ऑनलाइन रिटेल सेगमेंट में भी कंपनी अपनी दखल मजबूत कर सकती है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि ये स्टॉक 115 रुपये तक पहुंच सकता है.
शुक्रवार को जोमैटो के शेयर 2.08 फीसदी की गिरावट के साथ 89.25 रुपये पर क्लोज हुए. पिछले पांच दिनों में ये स्टॉक 4.75 फीसदी टूटा है. हालांकि, पिछले एक महीने में ये शेयर 14.94 फीसदी चढ़ा है.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)