Onion Price Today: केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक के लिए प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत का शुल्क लगा दिया है. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि भारत में प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित किया जा सके।
नई दिल्ली. हाल के दिनों में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने बढ़ती महंगाई पर चोट करने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत का शुल्क लगा दिया था. इस फैसले का असर पड़ोसी देश नेपाल पर साफ देखा जा सकता है. यहां प्याज के दामों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है. नेपाल में प्याज की कीमतें अब 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई हैं.
ये भी पढ़ें– कोविड के नए वेरिएंट से टेंशन में दुनिया, ओमिक्रॉन से भी है खतरनाक, जानें वैज्ञानिक ने क्या खतरा बताया
समाचर पत्र ‘काठमांडू पोस्ट’ की खबर के अनुसार, भारत ने पिछले सप्ताह विदेशी बिक्री को प्रतिबंधित करने के लिए 31 दिसंबर तक प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगा दिया था. यह कदम आगामी त्योहारों के मद्देजनर कीमतों में बढ़ोतरी की आशंका के बीच उठाया गया. भारत के 40 प्रतिशत निर्यात कर लगाने का असर सबसे अधिक नेपाल पर पड़ा. नेपाल के सबसे बड़े थोक बाजार ‘कालीमाटी फल व सब्जी बाजार’ में कई व्यापारियों ने प्याज की अचानक कमी की सूचना दी है.
ये भी पढ़ें– ‘अल्लाह सब जानता है…’ पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सेना के खिलाफ खोला मोर्चा! 2 अहम बिल पर नहीं किए साइन
खबर में देश के सबसे बड़े थोक बाजार के सूचना अधिकारी बिनय श्रेष्ठ ने कहा, ‘‘ नेपाल के बाजारों में प्याज की भारी कमी हो गई है. रविवार के बाद से प्याज की कोई खेप वितरित नहीं की गई और बचा हुआ भंडार सोमवार तक खाली हो जाएगा.’’ श्रेष्ठ ने कहा कि दो हफ्ते पहले प्याज की कीमत 54 रुपये प्रति किलोग्राम थी, लेकिन अब काठमांडू घाटी में प्याज की खुदरा कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई है.
ये भी पढ़ें– चीन के मंगोलिया में मंडराया ब्लैक डेथ का खतरा, कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक महामारी की बढ़ी आशंका
नेपाल करीब-करीब पूरी तरह प्याज की अपनी आवश्यकताओं के लिए भारत पर निर्भर है. निर्यात कर से घरेलू बाजार में इसकी भारी कमी हो गई है.श्रेष्ठ ने कहा, ‘‘ कीमतें और बढ़ सकती हैं. हालांकि हम यह नहीं बता सकते कि कितनी.’’ आलू-प्याज आयात-निर्यात एवं थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष मोहन बनिया ने कहा कि नया भारतीय कर लागू होने के बाद सोमवार को कालीमाटी बाजार में प्याज की थोक कीमत बढ़कर 78 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.