Fengshui Ke Upay: फेंगशुई के कुछ उपायों को करने से समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
Fengshui Ke Upay: फेंगशुई (Fengshui Ke Upay) में कई ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है जिससे जीवन की कई समस्याएं समाप्त हो सकती हैं. बहुत से लोग काफी मेहनत करते हैं लेकिन उन्हें मेहनत का सही फल नहीं मिल पाता जिससे उनका आधे से ज्यादा समय सिर्फ टेंशन में ही बीत जाता है. ऐसे में फेंगशुई के कुछ उपायों (Fengshui Tips) को करने से समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में
अगर नौकरी से जुड़ी कोई समस्या है तो घर में लॉफिंग बुद्धा लेकर आइए. लॉफिंग बुद्धा ऐसा लेकर आए जो अपने हाथ ऊपर की ओर करके खड़ा हो. इससे आपकी नौकरी से जुड़ी समस्या खत्म हो सकती है.
अगर आपके सभी बनते हुए काम बिगड़ रहे हो या घर में लड़ाई-झगड़े बढ़ रहे हो तो लॉफिंग बुद्धा की लेटी हुई मुद्रा वाली मूर्ति लाएं.
– घर-गृहस्थी में कोई दिक्कत हो या फिर घर में कोई न कोई आए दिन बीमार ही रहता हो तो भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. फेंगशुई के अनुसार ऐसे जातकों को अपने घर पर नाव पर बैठे हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखनी चाहिए.
– जिस मूर्ति में लॉफिंग बुद्धा बच्चों के साथ बैठे दिखाई दें, वह मूर्ति संतान प्राप्ति के लिए बहुत ही शुभ मानी जाती है. इसे पति-पत्नी अपने कमरे में रख सकते हैं.
– अगर आपको लगता है कि आपके घर में कोई जादू-टोना करता है या किसी की बुरी नजर आपके घर के सदस्यों पर पड़ी है तो आपको ड्रैगन पर बैठे लॉफिंग बुद्धा को घर-दुकान में रख दें. सभी नेगेटिव इफेक्ट खत्म हो जाएंगे.