All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

अमेर‍िका में कोरोना र‍िटर्न! भारत यात्रा से पहले राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडन की पत्‍नी ज‍िल बाइडन हुईं कोव‍िड पॉज‍िट‍िव

Joe Biden Wife Covid 19 Positive: अमेर‍िका के राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी को कोव‍िड टेस्‍ट में पॉज‍िट‍िव पाया गया है. लेक‍िन इस परिणाम नकारात्मक म‍िले हैं. प्रवक्ता ने कहा क‍ि अमेर‍िका की फर्स्‍ट लेडी जिल बाइडन की सोमवार को कोव‍िड-19 की जांच की गई थी ज‍िसमें वह पॉज‍िट‍िव आई हैं. लेकिन वर्तमान में उनमें केवल हल्के लक्षण पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें‘मैं राष्ट्रपति बना तो माफ कर दूंगा…’ ट्रंप के समर्थन में आए विवेक रामास्वामी, बोले- वह उम्मीदवार बनते हैं तो…

अमेर‍िका. भारत में दुन‍िया के द‍िग्‍गज नेता नई द‍िल्‍ली में होने जा रहे जी20 श‍िखर सम्‍मेलन (G20 Summit) में श‍िरकत करने आ रहे हैं. ऐसे में दुन‍िया के कई देशों में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्‍या भी बढ़ रही है. कोव‍िड-19 के एरिस के बाद अब पिरोला वायरस (Pirola Variant) या BA 2.86 नाम के नये वेरिएंट ने एक बार फिर दुनिया भर में स्वास्थ्य अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. दरअसल कोरोना के इस नए वेरिएंट को अब तक सामने आए सभी वेरिएंट्स से खतरनाक माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पिरोला वेरिएंट (Pirola Virus) के मामले डेनमार्क, यूके, साउथ अफ्रीका, इजराइल और स्विट्जरलैंड जैसे देशों में मिल चुके हैं.

इस बीच अब अमेर‍िका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की पत्नी को कोव‍िड टेस्‍ट में पॉज‍िट‍िव पाया गया है. लेक‍िन इसके परिणाम नकारात्मक म‍िले हैं. प्रवक्ता ने कहा क‍ि अमेर‍िका की फर्स्‍ट लेडी जिल बाइडन (US First Lady Jill Biden) की सोमवार को कोव‍िड-19 की जांच की गई थी ज‍िसमें वह पॉज‍िट‍िव आई हैं. लेकिन वर्तमान में उनमें केवल हल्के लक्षण पाए गए हैं.

ये भी पढ़ेंमंहगाई से कराह रहा पाकिस्तान, बिजली बिल न भर पा रहे व्यापारियों ने दुकानों में डाले ताले

राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी के सकारात्मक परीक्षण के बाद वायरस का परीक्षण किया गया, लेकिन उसके पर‍िणाम न‍िगेट‍िव सामने आए हैं. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति नियमित रूप से टेस्‍ट जारी रखेंगे और लक्षणों के लिए उनकी मॉनीटर‍िंग की जाएगी. संचार निदेशक एलिजाबेथ अलेक्जेंडर ने कहा कि जिल बाइडन फिलहाल डेलावेयर के रेहोबोथ बीच के घर में रहेंगी.

कोविड अस्पताल में भर्ती होने वालों मरीजों की संख्‍या में 19 फीसदी की बढ़ोतरी
इस बीच देखा जाए तो अमेर‍िका में एक हफ्ते में कोविड अस्पताल में भर्ती होने वालों के संख्‍या में 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, कोविड से मौतों के मामले में 21 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज हुई है. एनपीआर की रिपोर्ट के अनुसार रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार एक सप्ताह में 10,000 लोगों को कोविड के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंआसमान में तैर रही तबाही! अंतरिक्ष में मलबे से टकराया सोवियत का 3 दशक पुराना सैटेलाइट, धरती से 1400 KM ऊपर हुआ चकनाचूर

कुछ स्कूलों, अस्पतालों और व्यवसायों के लोगों को फिर से मास्क पहनने के न‍िर्देश
बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए कुछ स्कूलों, अस्पतालों और व्यवसायों के लोगों को फिर से मास्क पहनने के लिए कहा गया है. सीडीसी निदेशक मैंडी कोहेन ने आगाह किया कि जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उनके लिए कोविड जोखिम भरा बना हुआ है. जोखिम विशेष रूप से उन व्यक्तियों के लिए अधिक है, जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है. वहीं, जिन्हें पहले संक्रमण नहीं हुआ है और जो अधिक उम्र के हैं या स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं, उनके लिए भी खतरा हो सकता है.

बताते चलें क‍ि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पिरोला को ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ की कैटेगरी में रखा है. डब्ल्यूएचओ की इस कैटेगरी का मतलब है कि वैज्ञानिक लगातार इस वेरिएंट की निगरानी कर रहे है. पिरोला या BA.2.86 वेरिएंट ओमिक्रोन वेरिएंट का ही सब वेरिएंट हैं, जो ओमिक्रोन के XBB वेरिएंट से निकला है. वहीं, बात करें इसके लोगों को प्रभावित करने की क्षमता की तो, कोरोना के पहले सामने आए वेरिएंट के विपरीत पिरोला वेरिएंट उन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक है, जो पहले कोविड से संक्रमित होने के बाद हर्ड इम्यूनिटी विकसित कर चुके हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top