Bharti Airtel Plan: भारती एयरटेल (Bharti Airtel) अपने अनलिमिटेड प्लान के लिए जाना जाता है। यहां आपको एयरटेल के ऐसे प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें रोजाना 1.5GB डेटा मिल रहा है। ये एयरटेल के फेमस प्लान में से एक है। यहां आपको एयरटेल के 56 दिन, 60 दिन और 77 दिन के प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसमें रोजाना 1.50जीबी डेटा मिल रहा है। इस सभी प्लान्स पर मिलने वाले फायदे सभी एक जैसे हैं लेकिन वैलिडिटी का पीरियड अलग-अलग है। इन सभी प्लान की जानकारी आपको एयरटेल के ऐप पर भी मिल जाएगी। एयरटेल का 56 दिनों का प्लान – रोजाना मिलेगा 1.5GB डेटा एयरटेल के 479 रुपये के ट्रू अनलिमिटेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस मिलती है जिसमें लोकल, एसटीडी, रोमिंग शामिल है। 1.5 जीबी डेटा रोजाना मिलता है। इसमें रोजाना का डेटा खत्म होने के बाद 64Kbps की स्पीड लिमिट मिलेगी। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस मिलेंगे। यह प्लान 56 दिनों के लिए वैलिड है। एयरटेल थैंक्स रिवार्ड्स के हिस्से के रूप में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा, बिना किसी अतिरिक्त लागत के 3 महीने की अपोलो 24|7 सर्कल सदस्यता, विंक म्यूजिक फ्री और फ्री हैलो ट्यून्स जैसे फायदे मिलते हैं। अगर एक महीने यानी 30 दिन के हिसा से कॉस्ट देखें तो इस प्लान की लागत करीब 256 रुपये आती है। एयरटेल का 60 दिनों का प्लान – रोजाना मिलेगा 1.5GB डेटा एयरटेल के 519 रुपये के ट्रू अनलिमिटेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस मिलती है जिसमें लोकल, एसटीडी, रोमिंग शामिल है। 1.5 जीबी डेटा रोजाना मिलता है। इसमें रोजाना का डेटा खत्म होने के बाद 64Kbps की स्पीड लिमिट मिलेगी। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस मिलेंगे। यह प्लान 56 दिनों के लिए वैलिड है। एयरटेल थैंक्स रिवार्ड्स के हिस्से के रूप में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा, बिना किसी अतिरिक्त लागत के 3 महीने की अपोलो 24|7 सर्कल सदस्यता, विंक म्यूजिक फ्री और फ्री हैलो ट्यून्स जैसे फायदे मिलते हैं। अगर एक महीने की कॉस्ट देखें तो इस प्लान की लागत करीब 259 रुपये आती है। एयरटेल का 77 दिनों का प्लान – रोजाना मिलेगा 1.5GB डेटा एयरटेल के 666 रुपये के ट्रू अनलिमिटेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस मिलती है जिसमें लोकल, एसटीडी, रोमिंग शामिल है। 1.5 जीबी डेटा रोजाना मिलता है। इसमें रोजाना का डेटा खत्म होने के बाद 64Kbps की स्पीड लिमिट मिलेगी। साथ ही रोजाना 100 एसएमएस मिलेंगे। यह प्लान 56 दिनों के लिए वैलिड है। एयरटेल थैंक्स रिवार्ड्स के हिस्से के रूप में ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा, बिना किसी अतिरिक्त लागत के 3 महीने की अपोलो 24|7 सर्कल सदस्यता, विंक म्यूजिक फ्री और फ्री हैलो ट्यून्स जैसे फायदे मिलते हैं। अगर एक महीने की कॉस्ट देखें तो इस प्लान की लागत करीब 259 रुपये आती है। BSE MidCap और SmallCap सूचकांक मुनाफावसूली के दबाव में 3% टूटे, जानिए एनालिस्ट्स इनवेस्टर्स को क्या सलाह दे रहे
Airtel के 3 सुपरहिट प्लान, रोजाना मिलता है 1.5GB डेटा, एक महीने की कॉस्ट है सिर्फ 256 रुपये
By
Posted on
Source :