All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

RBI ने Diners Club International से हटाया प्रतिबंध, नए ग्राहकों को शामिल करने की अनुमति

RBI

नई दिल्ली, पीटीआइ। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मंगलवार को Diners Club International पर से प्रतिबंध हटा लिया। केन्द्रीय बैंक ने उसे नए घरेलू ग्राहकों से जुड़ने की अनुमति दे दी। RBI बैंक ने एक बयान में कहा कि प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा लिए गए हैं। बता दें कि RBI ने 23 अप्रैल, 2021 को Diners Club International लिमिटेड पर 1 मई, 2021 से अपने कार्ड नेटवर्क पर नए घरेलू ग्राहकों को शामिल करने पर प्रतिबंध लगा दिया था, ताकि पेमेंट सिस्टम डाटा के स्टोरेज के मानदंडों का अनुपालन न किया जा सके। RBI ने कहा, Diners Club International लिमिटेड की ओर से RBI सर्कुलर के साथ संतोषजनक अनुपालन को देखते हुए पेमेंट सिस्टम डाटा के भंडारण पर नए घरेलू ग्राहकों के ऑन-बोर्डिंग 23 अप्रैल, 2021 के आदेश के तहत लगाए गए प्रतिबंध हटा दिए गए हैं। 

अप्रैल 2018 में RBI ने सभी सिस्टम प्रोवाइडर को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि छह महीने के भीतर संचालित पेमेंट सिस्टम से संबंधित संपूर्ण डाटा उनके द्वारा केवल भारत में एक सिस्टम में संग्रहीत किया जाता है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top