All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Weather Update Today: कहीं पर होगी तेज बारिश तो कहीं भीषण गर्मी, जानें आपके शहर का क्या है हाल

rain

राजधानी दिल्ली में आज लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. आईएमडी ने बताया दिन में आसमान बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी.

ये भी पढ़ें – आधार की मदद से करें पैन कार्ड के लिए अप्लाई, नहीं पड़ेगी किसी और डाक्यूमेंट की जरूरत, जानें प्रोसेस

Weather Update Today: दिल्ली-NCR में बीते कुछ दिनों पहले हुई मूसलाधार बारिश से मौसम अभी सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग (IMD Weather Report) का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक राजधानी में बादल छाए रहेंगे साथ ही कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक, राजधानी और उसे सटे NCR के इलाकों में गुरुवार यानी 21 सितंबर को हल्की बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

IMD ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली-NCR (Delhi Weather Update) का मौसम शुष्क रहा था और आज भी ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं. आईएमडी ने बताया दिन में आसमान बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी. इस दौरान उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी. हालांकि बाद में मौसम करवट ले लेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दिल्ली-NCR में 21 और 22 सितंबर को बारिश का अनुमान है. हालांकि अगले दिन यानी 23 सितंबर से मौसम फिर शुष्क हो जाएगा और लोगों को फिर से उमस भरी गर्मी परेशान करेगी.

इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान है कि 2-3 दिन बाद फिर मानसूनी हवाओं का क्षेत्र विकसित हो रहा है.

ये भी पढ़ें – LIC Jeevan Tarun Policy: आपके बच्चे के कॉलेज-हॉस्टल का खर्च उठाएगी LIC की ये पॉलिसी, जानें कबसे शुरू करना होगा निवेश

इसके चलते मध्य प्रदेश में बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है. अनुमान है कि 22-23 सितंबर के आसपास भोपाल, ग्वालियर, चंबल, रीवा, इंदौर और उज्जैन में भारी बारिश हो सकती है.

वहीं उत्तर-पूर्वी राज्यों जैसे- असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में शुक्रवार तक हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. साथ ही अरुणाचल प्रदेश में भी 20 से 22 सितंबर तक बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

गुजरात में मौसम का हाल

IMD ने गुजरात के लिए बारिश का रेड अलर्ट (Gujarat Rain Alert) जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा उत्तरी कोंकण, उत्तर मध्य महाराष्ट्र में भी बारिश का अनुमान है.

झारखंड में बारिश का रेड अलर्ट

उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण झारखंड (Jharkhand Weather Today) के कुछ हिस्सों में आज से तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढ़ें – IDBI Bank FD: बैंक एफडी कराने वालों की हुई मौज, अब 31 अक्टूबर तक मिलेगा ज्यादा ब्याज

IMD के अनुसार, 22 सितंबर तक तीन दिनों तक मुख्य रूप से झारखंड के दक्षिणी, मध्य और पश्चिमी हिस्सों में व्यापक वर्षा होने की संभावना है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top